देवभूमी को नशा मुक्त करने की मंशा मुख्यमंत्री ने जताई थी जिसको अमली जामा पहनाने का बीडा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने अपने कंधो पर उठाया जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02-11-2022 को सहस्त्रधारा रोड निकट जंगलात बैरियर के पास चेकिंग के दौरान दो *चरस तस्कर मनोज कुमार व मोहम्मद रियाज* को मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर मनोज कुमार के पास से 358 ग्राम चरस व मोहम्मद रियाज के पास से 270 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना राजपुर में दो अलग-अलग अभियोग अंतर्गत धारा 8/ 20/60 NDPS ACT पंजीकृत किए गए। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायलय मे पेश कर जेल भेज दिया
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* *========================*
1-मनोज कुमार पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम ख्वाबों थाना चकराता देहरादून उम्र 34 वर्ष।
2-मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद शहजाद निवासी डांडा लखोंड, सोमनाथ नगर, लीलू बस्ती ,थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण*
*========================*
1-अवैध चरस – 630 ग्राम ।
2-स्कूटी नंबर Uk dc1150
*पुलिस टीम* *========================*
*उ0नि0 जैनेंद्र राणा चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर जनपद देहरादून*
कॉन्स्टेबल दिनेश बिष्ट
* कांस्टेबल नितिन राणा
कॉन्स्टेबल अंकुल कुमार
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !