August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस ने पकडे चरस के तस्कर, स्कूटी से करते थे चरस सप्लाई

देवभूमी को नशा मुक्त करने की मंशा मुख्यमंत्री ने जताई थी जिसको अमली जामा पहनाने का बीडा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने अपने कंधो पर उठाया जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02-11-2022 को सहस्त्रधारा रोड निकट जंगलात बैरियर के पास चेकिंग के दौरान दो *चरस तस्कर मनोज कुमार व मोहम्मद रियाज* को मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर मनोज कुमार के पास से 358 ग्राम चरस व मोहम्मद रियाज के पास से 270 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना राजपुर में दो अलग-अलग अभियोग अंतर्गत धारा 8/ 20/60 NDPS ACT पंजीकृत किए गए। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायलय मे पेश कर जेल भेज दिया

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* *========================*

1-मनोज कुमार पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम ख्वाबों थाना चकराता देहरादून उम्र 34 वर्ष।

2-मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद शहजाद निवासी डांडा लखोंड, सोमनाथ नगर, लीलू बस्ती ,थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण*

*========================*

1-अवैध चरस – 630 ग्राम ।

2-स्कूटी नंबर Uk dc1150

*पुलिस टीम* *========================*

*उ0नि0 जैनेंद्र राणा चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर जनपद देहरादून*

कॉन्स्टेबल दिनेश बिष्ट

* कांस्टेबल नितिन राणा

कॉन्स्टेबल अंकुल कुमार

You may have missed

Share