काफी समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शाम ढलते ही शराब के ठेको के पास होटल और ठाबे बार मे तब्दील हो जाते है जिसके बाद ये शराबी सडक पर उत्पात मचा कर आने जाने वाले लोगो से बेमतलब उलझने के साथ-साथ आती जाती महिलाओ पर अश्लील फब्तिया भी कसते थे जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा होटल/ढाबा चेकिंग के अंतर्गत शराब पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर* के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम मे दिनांक 14 नवंबर 2022 को गठित टीम के द्वारा शुभम रेस्टोरेंट के संचालक अभियुक्त शुभम पुत्र ताराचंद निवासी 124 कावली रोड लक्ष्मण चौक देहरादून को शुभम रेस्टोरेंट, कांवली रोई से 02 पव्वे भरे व 04 पव्वे खाली देशी शराब, 01 खाली बोतल बीयर, 01 पव्वा BARREL SELECT WHISKY, 01 बोतल बिसलेरी क्लब सोडा, 01 बोतल बिसलेरी पानी एवं 05 डिस्पोजल गिलास आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध 69/68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माo न्यायालय के समक्ष पेश किया कर जेल भेजा गया
*नाम पता अभियुक्त:*
शुभम पुत्र ताराचंद निवासी 124 कावली रोड लक्ष्मण चौक देहरादून 25 वर्ष
*बरामदगी*-
02 पव्वे भरे व 04 पव्वे खाली देशी शराब, 01 खाली बोतल बीयर, 01 पव्वा BARREL SELECT WHISKY, 01 बोतल बिसलेरी क्लब सोडा, 01 बोतल बिसलेरी पानी एवं 05 डिस्पोजल गिलास आदि।
*पुलिस टीम*-
1- SI संजय रावत, प्रभारी चौकी लक्ष्मण चौक
2- कां० प्रदीप आर्य
3- कां० ओम कुमार
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद