राजधांनी बनने के बाद जिस तरह से पड़ोसी प्रदेशो से आने वालो की तदाद बढी है इससे कोई फायदा भले ही राज्य को ना हुआ हो पर इसके दुष्परिणाम बहुत हो रहे है अपराधिक छवि के लोगो ने राज्य के विकास मे अपना कोई सहयोग भले ही ना दिया हो लेकिन राज्य मे हो रहे अपराधो मे अपना भरपूर सहयोग दिया है ये लोग दिन भर फेरी वालो के रूप मे जगह जगह जाकर रैकी करते है और रात होते ही अपराध को अंजाम दे देते है उतराखण्ड को कभी शांत प्रदेश के रूप मे जाना जाता था लेकिन अब उत्तराखंड भी पडोसी प्रदेश के समान लगने लगा है कुछ दशक पहले तक राज्य मे लोग बिना भय के कीसी भी समय आना जाना करने मे नही डरते थे लेकिन अब दूर दराज क्षेत्र की तो बात ही क्या करे राजधांनी तक मे देर शाम को बाहर निकलना दूभर हो गया। कारण है राजधानी मे घुमते चाकू बाज जिसका संज्ञान लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, दिनांक 04-01-23 को नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त अलग अलग मामलों दो व्यक्ति को संदिग्ध होने पर पकड़ा।जिनके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ। अवैध चाकू रखने के जुर्म में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों को आज दिनांक 04-01-23 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया कर जेल भेजा गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम*
1- वसीम S/O सलीम C/0 अमित वर्मा (लाला) के मकान पर रामनगर पुलिया के पास दीपनगर नेहरु कोलोनी स्थायी पता गाव-नरोजपुर लोको कालोनी लक्सर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2-आदिल पुत्र सलीम निवासी ग्राम किरतपुर खशकु मोहल्ला थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश 22 वर्ष
*बरामदगी*
*02 अवैध चाकू*
*गिरफ्तारी *टीम*
1. काँ प्रवीण भण्डारी
2. काँ धर्मवीर
3. नितिन सैनी
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात