
राजधांनी बनने के बाद जिस तरह से पड़ोसी प्रदेशो से आने वालो की तदाद बढी है इससे कोई फायदा भले ही राज्य को ना हुआ हो पर इसके दुष्परिणाम बहुत हो रहे है अपराधिक छवि के लोगो ने राज्य के विकास मे अपना कोई सहयोग भले ही ना दिया हो लेकिन राज्य मे हो रहे अपराधो मे अपना भरपूर सहयोग दिया है ये लोग दिन भर फेरी वालो के रूप मे जगह जगह जाकर रैकी करते है और रात होते ही अपराध को अंजाम दे देते है उतराखण्ड को कभी शांत प्रदेश के रूप मे जाना जाता था लेकिन अब उत्तराखंड भी पडोसी प्रदेश के समान लगने लगा है कुछ दशक पहले तक राज्य मे लोग बिना भय के कीसी भी समय आना जाना करने मे नही डरते थे लेकिन अब दूर दराज क्षेत्र की तो बात ही क्या करे राजधांनी तक मे देर शाम को बाहर निकलना दूभर हो गया। कारण है राजधानी मे घुमते चाकू बाज जिसका संज्ञान लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, दिनांक 04-01-23 को नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त अलग अलग मामलों दो व्यक्ति को संदिग्ध होने पर पकड़ा।जिनके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ। अवैध चाकू रखने के जुर्म में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों को आज दिनांक 04-01-23 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया कर जेल भेजा गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम*
1- वसीम S/O सलीम C/0 अमित वर्मा (लाला) के मकान पर रामनगर पुलिया के पास दीपनगर नेहरु कोलोनी स्थायी पता गाव-नरोजपुर लोको कालोनी लक्सर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2-आदिल पुत्र सलीम निवासी ग्राम किरतपुर खशकु मोहल्ला थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश 22 वर्ष
*बरामदगी*
*02 अवैध चाकू*
*गिरफ्तारी *टीम*
1. काँ प्रवीण भण्डारी
2. काँ धर्मवीर
3. नितिन सैनी

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !