
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। थाना थलीसैण पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त ग्राम मनियार, पट्टी चौथान, तहसील थलीसैण निवासी भगतसिंह को उफरेखाल तिराहे के पास से 16.066 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त जोनपुर कोटद्वार निवासी अभियुक्त अभिषेक एवं उसके साथी विधि विवादिक किशोर को ऑचल डेरी कोटद्वार के पास से मोटर साइकिल में 70 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को सीज कर अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त अभिषेक के साथी विधि विवादित किशोर को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड पौडी के समक्ष पेश किया जा रहा है।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार