January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

स्कूली बच्चो को नशेडी बनाने वाला चढा पुलिस के हत्थे

पुलिस जहा एक तरफ आजादी के अमृत महोत्सव की सुरछा को चका चौबंद करने मे जुटी है वही अपराधीयो पर भी लगाम कसने मे कोई कोताही नही बरत रही है जिसका परिणाम शहर कोतवाली की खुडबुडा चौकी मे देखने को मिला जिसने शहर के कई स्कूलो के आस पास अपना जाल बुन कर स्कूल के छात्र छात्राओ को नशे का आदी बना रहे एक नवयुवक को नशे की एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजे की खेप के साथ धर दबोचा जिस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे एक लाख रूपयो के आस-पास बताई जा रही है खुडबुडा चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि का कहना है कि ये नवयुवक पिछले कुछ दिनो से आस पास पढने वाले छात्र और छात्राओ को नशे की आग मे झोक रहा था गौर तलब है कि आजकल पुलिस कप्तान ने नशे के खिवाफ अभियान चलाष रक्खा है जिसके चलते इस नशे के सौदागर पर नकेल कस कर जेल लवाना किया गया

You may have missed

Share