पुलिस जहा एक तरफ आजादी के अमृत महोत्सव की सुरछा को चका चौबंद करने मे जुटी है वही अपराधीयो पर भी लगाम कसने मे कोई कोताही नही बरत रही है जिसका परिणाम शहर कोतवाली की खुडबुडा चौकी मे देखने को मिला जिसने शहर के कई स्कूलो के आस पास अपना जाल बुन कर स्कूल के छात्र छात्राओ को नशे का आदी बना रहे एक नवयुवक को नशे की एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजे की खेप के साथ धर दबोचा जिस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे एक लाख रूपयो के आस-पास बताई जा रही है खुडबुडा चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि का कहना है कि ये नवयुवक पिछले कुछ दिनो से आस पास पढने वाले छात्र और छात्राओ को नशे की आग मे झोक रहा था गौर तलब है कि आजकल पुलिस कप्तान ने नशे के खिवाफ अभियान चलाष रक्खा है जिसके चलते इस नशे के सौदागर पर नकेल कस कर जेल लवाना किया गया 

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार