पुलिस जहा एक तरफ आजादी के अमृत महोत्सव की सुरछा को चका चौबंद करने मे जुटी है वही अपराधीयो पर भी लगाम कसने मे कोई कोताही नही बरत रही है जिसका परिणाम शहर कोतवाली की खुडबुडा चौकी मे देखने को मिला जिसने शहर के कई स्कूलो के आस पास अपना जाल बुन कर स्कूल के छात्र छात्राओ को नशे का आदी बना रहे एक नवयुवक को नशे की एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजे की खेप के साथ धर दबोचा जिस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे एक लाख रूपयो के आस-पास बताई जा रही है खुडबुडा चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि का कहना है कि ये नवयुवक पिछले कुछ दिनो से आस पास पढने वाले छात्र और छात्राओ को नशे की आग मे झोक रहा था गौर तलब है कि आजकल पुलिस कप्तान ने नशे के खिवाफ अभियान चलाष रक्खा है जिसके चलते इस नशे के सौदागर पर नकेल कस कर जेल लवाना किया गया
More Stories
राष्ट्रीय दिया समाचार की खबर का फिर दिखा असर,खबर का संज्ञान लेकर इलाज मे लापरवाही के आरोप मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल को किया सील, अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज़ !
मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा हिट; 56 बालिकाओं की शिक्षा को किया पुनर्जीवित, आज 18 बालिकाएं बनी नंदा सुनंदा; 6.17 लाख के चेक वितरित; अब तक 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित; 19.24 लाख धनराशि वितरित !
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सुचना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख किया प्रकट, प्रभावित परिवारों के प्रति जताई सहानुभूति जताई है। श्री अमित शाह ने धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत ली जानकारी, केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का दिया आश्वासन!