👉 पुलिस विभाग में ड्यूटीरत रहकर विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में आज दिनांक 28-08-2023 को कोर्ट यार्ड होटल रुद्रपुर में शौर्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया l
👉 सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा विशिष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
👉 रेवाधार मठपाल सी ओ संचार , निरीक्षक ना०पु० भूपेन्द्र सिंह बृजवाल निरीक्षक, ना०पु० प्रवीण सिंह, निरीक्षक भारत सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक मनोज रतूडी, निरीक्षक बिजेन्द्र शाह, निरीक्षक बसंती आर्या, उपनिरीक्षक विनोद फर्त्याल, निरीक्षक यातायात नरेन्द्र सिंह महरा, उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक गोधन सिंह, उ०नि० चालक रमेश चन्द्र, ए एस आई (एम) शंकर दत्त जोशी, हे ० कानि0 मनोज कुमार, हे० कान्स० बलवन्त सिंह, उपनिरीक्षक सुरभि बोडाई, उपनिरीक्षक चन्दन सिंह , उपनिरीक्षक रूबी मौर्य, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह मेहता, उपनिरीक्षक मोहन भट्ट, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक अनिल उपाध्याय, हे कानि0 मनोज मठपाल, हे० कान्स खीम सिंह, कान्स नवीन गिरी, कान्स० कमल नाथ गोस्वामी, कान्स० देवराज कान्स० ईरशादउल्लाह , कान्स० शैलेन्द्र बिष्ट, कान्स सुनीता रावत, कान्स0 कृपाल सिंह को विशिष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध एवं ट्रैफिक श्री चंद्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अनुषा बडोला व मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया को भी सम्मानित किया गया ।
👉 सम्मान समारोह में एसपी क्राइम/ट्रैफिक चंद्रशेखर घोडके, एसपी नगर मनोज कत्याल, सीओ सिटी, सीएफओ, सी ओ संचार व जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l
More Stories
निकाय चुनाव में बैलेट पेपर के माध्यम से होगी मतदान प्रक्रिया
वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक अभ्यास 22 जनवरी को, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों पर चर्चा
पीआरएसआई का तीन दिवसीय 46 वा राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में सम्पन्न, देहरादून चैप्टर के ए एन त्रिपाठी आउटस्टैंडिंग अवार्ड और अनिल सती बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड और से सम्मानित।