👉 पुलिस विभाग में ड्यूटीरत रहकर विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में आज दिनांक 28-08-2023 को कोर्ट यार्ड होटल रुद्रपुर में शौर्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया l
👉 सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा विशिष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
👉 रेवाधार मठपाल सी ओ संचार , निरीक्षक ना०पु० भूपेन्द्र सिंह बृजवाल निरीक्षक, ना०पु० प्रवीण सिंह, निरीक्षक भारत सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक मनोज रतूडी, निरीक्षक बिजेन्द्र शाह, निरीक्षक बसंती आर्या, उपनिरीक्षक विनोद फर्त्याल, निरीक्षक यातायात नरेन्द्र सिंह महरा, उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक गोधन सिंह, उ०नि० चालक रमेश चन्द्र, ए एस आई (एम) शंकर दत्त जोशी, हे ० कानि0 मनोज कुमार, हे० कान्स० बलवन्त सिंह, उपनिरीक्षक सुरभि बोडाई, उपनिरीक्षक चन्दन सिंह , उपनिरीक्षक रूबी मौर्य, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह मेहता, उपनिरीक्षक मोहन भट्ट, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक अनिल उपाध्याय, हे कानि0 मनोज मठपाल, हे० कान्स खीम सिंह, कान्स नवीन गिरी, कान्स० कमल नाथ गोस्वामी, कान्स० देवराज कान्स० ईरशादउल्लाह , कान्स० शैलेन्द्र बिष्ट, कान्स सुनीता रावत, कान्स0 कृपाल सिंह को विशिष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध एवं ट्रैफिक श्री चंद्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अनुषा बडोला व मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया को भी सम्मानित किया गया ।
👉 सम्मान समारोह में एसपी क्राइम/ट्रैफिक चंद्रशेखर घोडके, एसपी नगर मनोज कत्याल, सीओ सिटी, सीएफओ, सी ओ संचार व जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l
More Stories
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 54 फैकल्टी को मिली प्रथम तैनाती, विभिन्न संकायों को मिले 18 प्रोफेसर व 36 एसोसिएट प्रोफेसर
मुख्य बाजारों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डंडा, 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
सेना की 4 महार (बोर्डस्) के पूर्व सैनिकों ने अपनी बटालियन का 77वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया