November 20, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिहार में बीजेपी गठबंधन की प्रचंड जीत पर ‘पिक्चर पैलेस’ चौक हुआ गुलजार,भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी,बीजेपी जिंदाबाद के नारे, मिठाइयाँ बाँटीं और जमकर हुई आतिशबाज़ी बिहारी प्रवासियों ने भी मनाया दीवाली जैसा जश्न !

सुनील सोनकर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मसूरी

बिहार में बीजेपी गठबंधन की धमाकेदार जीत ने मसूरी में भी जश्न का माहौल बना दिया। चुनाव नतीजे आते ही मसूरी का पिक्चर पैलेस चौक भगवा रंग में रंग गया। बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते नजर आए।जगह-जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं और आतिशबाज़ी ने शाम को उत्सव में बदल दिया। पूरा इलाका “बीजेपी जिंदाबाद”, “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। जश्न के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, ओपी उनियाल ने कहा कि बिहार में मिली जीत जनता के विश्वास और सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का परिणाम है। मीरा सकलानी ने कहा कि बिहार में जो कभी जंगल राज का माहौल था, उसे खत्म कर विकास की राह पर ले जाने का काम नीतीश कुमार की सरकार ने किया है। जनता ने बीजेपी गठबंधन को स्थिरता और सुरक्षा देने के लिए चुना है।मसूरी में रह रहे बिहारी प्रवासियों ने भी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जीत का जश्न मनाया। कई लोगों ने ढोल पर नृत्य किया, तो कुछ परिवार खुशी में बच्चों को मिठाइयाँ खिलाते दिखे। प्रवासियों ने कहा कि बिहार की जनता ने बीजेपी गठबंधन को इसलिए चुना क्योंकि राज्य में नशामुक्ति के लिए कड़े कदम उठाए गए, महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाएँ बढ़ाई गईं, कानून-व्यवस्था में सुधार किया गया, गाँव से लेकर शहर तक सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसे काम तेज़ी से हुए। एक प्रवासी नागरिक ने उत्साहित होकर कहा कि आज बिहार के लोग अपने परिवार को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विकास का काम तेजी से हुआ है, इसलिए जनता ने फिर विश्वास जताया है।

You may have missed

Share