रिपोर्ट =राजीव भार्गव
प्राप्त जनकारी के अनुसार दित वर्मा पुत्र श्री प्रवीण कुमार निवासी क्रिसाला चौक एसडी रोड देहरादून ने पुलिस को बताया कि मैं स्पीडवे पेट्रोल पंप राजपुर रोड पर सेल्समैन का कार्य करता हूं दिनांक 11-09-2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी जेब में से ₹36500/- चुरा लिए हैं इस बाबत थाना डालनवाला पर मु0अ0स0 244/2022 धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके उपरांत घटना का खुलासा करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई पेट्रोल पंप पर जाकर सीसीटीवी चेक करने पर सीसीटीवी में एक व्यक्ति प्रकाश में आया जिसके फोटो पंपलेट निकालकर आसपास स्थानीय लोगों एवं मुखबिर खास को दिखाए गए मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त व्यक्ति अंशु नाम का व्यक्ति है जो कि आर्य नगर ब्लॉक सेकंड में रहता है इसकी सूचना पर विश्वास कर हम आर्य नगर ब्लॉक II में गए जहां पर अंशु पुत्र श्री राम सिंह निवासी आर्य नगर ब्लॉक II डालनवाला देहरादून मिला जिसको पूछताछ में बताया गया कि वह मोबाइल खरीदना चाहता था जिस कारण उसके द्वारा यह चोरी की गई है जिसने उन पैसों को पास ही घर के एक झाड़ी में छुपा रखे थे जिनको मौके पर जाकर अभियुक्त की निशानदेही पर ₹36500/- बरामद किए गए जिसके उपरांत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
*अंशु पुत्र श्री राम सिंह निवासी आर्य नगर ब्लॉक II डालनवाला देहरादून*
*बरामद माल*
1-36500/-रुपए
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 244/2022 धारा 379/411 भादवि
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ
2-कांस्टेबल 1403 गजेंद्र सिंह
3-कांस्टेबल 644 सुनील कुमार
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,