रिपोर्ट =राजीव भार्गव
प्राप्त जनकारी के अनुसार दित वर्मा पुत्र श्री प्रवीण कुमार निवासी क्रिसाला चौक एसडी रोड देहरादून ने पुलिस को बताया कि मैं स्पीडवे पेट्रोल पंप राजपुर रोड पर सेल्समैन का कार्य करता हूं दिनांक 11-09-2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी जेब में से ₹36500/- चुरा लिए हैं इस बाबत थाना डालनवाला पर मु0अ0स0 244/2022 धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके उपरांत घटना का खुलासा करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई पेट्रोल पंप पर जाकर सीसीटीवी चेक करने पर सीसीटीवी में एक व्यक्ति प्रकाश में आया जिसके फोटो पंपलेट निकालकर आसपास स्थानीय लोगों एवं मुखबिर खास को दिखाए गए मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त व्यक्ति अंशु नाम का व्यक्ति है जो कि आर्य नगर ब्लॉक सेकंड में रहता है इसकी सूचना पर विश्वास कर हम आर्य नगर ब्लॉक II में गए जहां पर अंशु पुत्र श्री राम सिंह निवासी आर्य नगर ब्लॉक II डालनवाला देहरादून मिला जिसको पूछताछ में बताया गया कि वह मोबाइल खरीदना चाहता था जिस कारण उसके द्वारा यह चोरी की गई है जिसने उन पैसों को पास ही घर के एक झाड़ी में छुपा रखे थे जिनको मौके पर जाकर अभियुक्त की निशानदेही पर ₹36500/- बरामद किए गए जिसके उपरांत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
*अंशु पुत्र श्री राम सिंह निवासी आर्य नगर ब्लॉक II डालनवाला देहरादून*
*बरामद माल*
1-36500/-रुपए
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 244/2022 धारा 379/411 भादवि
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ
2-कांस्टेबल 1403 गजेंद्र सिंह
3-कांस्टेबल 644 सुनील कुमार

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन