August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मोबाईल खरीदने के लिए चुरा लिए पेट्रोल पम्प कर्मचारी के रूपये


रिपोर्ट =राजीव भार्गव

प्राप्त जनकारी के अनुसार दित वर्मा पुत्र श्री प्रवीण कुमार निवासी क्रिसाला चौक एसडी रोड देहरादून ने पुलिस को बताया कि मैं स्पीडवे पेट्रोल पंप राजपुर रोड पर सेल्समैन का कार्य करता हूं दिनांक 11-09-2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी जेब में से ₹36500/- चुरा लिए हैं इस बाबत थाना डालनवाला पर मु0अ0स0 244/2022 धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके उपरांत घटना का खुलासा करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई पेट्रोल पंप पर जाकर सीसीटीवी चेक करने पर सीसीटीवी में एक व्यक्ति प्रकाश में आया जिसके फोटो पंपलेट निकालकर आसपास स्थानीय लोगों एवं मुखबिर खास को दिखाए गए मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त व्यक्ति अंशु नाम का व्यक्ति है जो कि आर्य नगर ब्लॉक सेकंड में रहता है इसकी सूचना पर विश्वास कर हम आर्य नगर ब्लॉक II में गए जहां पर अंशु पुत्र श्री राम सिंह निवासी आर्य नगर ब्लॉक II डालनवाला देहरादून मिला जिसको पूछताछ में बताया गया कि वह मोबाइल खरीदना चाहता था जिस कारण उसके द्वारा यह चोरी की गई है जिसने उन पैसों को पास ही घर के एक झाड़ी में छुपा रखे थे जिनको मौके पर जाकर अभियुक्त की निशानदेही पर ₹36500/- बरामद किए गए जिसके उपरांत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त*

*अंशु पुत्र श्री राम सिंह निवासी आर्य नगर ब्लॉक II डालनवाला देहरादून*

*बरामद माल*
1-36500/-रुपए
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 244/2022 धारा 379/411 भादवि

*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ
2-कांस्टेबल 1403 गजेंद्र सिंह
3-कांस्टेबल 644 सुनील कुमार

You may have missed

Share