राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ-साथ पंजीकृत अभियोगों में वांछित चल रहें अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये हैं। जिसके क्रम में थाना थलीसैण पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2025, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित फरार चल रहे अभियुक्त पान सिंह को उफरैखाल बाजार से को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त पान सिंह अपने साथियों के साथ नशा तस्करी विशेषकर गांजा तस्करी में लगातार सक्रिय है जिसके विरुद्ध धुमाकोट, थलीसैण थानों पर NDPS Act के तहत अपराध पंजीकृत है जिसके फलस्वरुप इन पर गैंगस्टर एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तारी की जायेगी । पौडी पुलिस द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
पान सिंह उर्फ पन्नू (उम्र-40 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी- ग्राम कफल मल्ला, उफरैंखाल मेलधार, बीरोखाल, थलीसैण, जनपद पौडी गढवाल
*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष सुनील सिंह रावत- (विवेचक)
2. उपनिरीक्षक सैय्यदुल बहार
3. आरक्षी 194 ना0पु0 राकेश कुमार
4. आरक्षी 62 स0पु0 गौरव

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री