December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने लड़कियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने के मामले मे शाहिल को किया गिरफ्तार, ऑन लाइन एप्प्स के माध्यम से करता था हिन्दू लड़कियों से दोस्ती फिर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान बना लेता था वीडियो, आरोपी के मोबाइल से दर्ज़ेनो लड़कियों की मिली है न्यूड वीडियो !

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार, पौड़ी। गत 11 जुलाई को स्थानीय पौड़ी निवासी द्वारा कोतवाली पौडी में दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग बहन का अश्लील विडियो बनाकर वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देने के साथ ही अपने साथ रहने के लिये ब्लैक मेल करने के लिए लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की संवेदनशीलता और नाबालिग बालिका के दृष्टिगत अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए जाने पर क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण और कोतवाली पौड़ी प्रभारी निरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सर्विलांस की मदद से प्रकरण में अभियुक्त मूल निवासी ग्राम ओसीका थाना बड़ोत ज़िला बागपत, हाल निवासी अंगदी स्ट्रीट, अराकेरे विलेज श्रीरंगापटना कर्नाटक निवासी साहिल पुत्र शराफत अली का नाम प्रकाश में आया।

पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर तथ्यों की पुष्टि होने पर उपरोक्त में वांछित अभियुक्त साहिल को गिरफ्तार किया गया। वह कर्नाटक में काम करता है।

पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह ओला पार्टी लाइव एप के माध्यम से लडकियों से दोस्ती करने के बाद उनके न्यूड विडियो बनाकर उनको अपने साथ रहने व शारीरिक सम्बन्ध बनाने हेतु ब्लैक मेल करता है। उस दौरान अभियुक्त के मोबाइल का अवलोकन करने पर मोबाइल से पीडिता के अश्लील विडियो मिलने के साथ ही 10 से अधिक लडकियों के साथ भी इसका सम्पर्क का होना पाया गया।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमलता सेमवाल, उप निरीक्षक मेहराजुद्दीन, आरक्षी दिगम्बर शामिल थे।

You may have missed

Share