
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है|
जिसके क्रम में थलीसैण पुलिस द्वारा दिनांक 12.10.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त भगत सिंह पुत्र फतेह सिंह को वाहन सं0 UK12A 3927 (मारुति 800) में कुल 11 पेटी bee young strong beer का परिवहन करते हुये कैन्यूर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्व थाना थलीसैण पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-*
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
*अभियुक्त का नाम पताः-*
अभियुक्त भगत सिंह पुत्र फतेह सिंह, निवासी ग्राम चंगीन गडोली, थाना पैठाणी, तहसील चाकीसैण, जनपद पौडी गढवाल।
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 15/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम
*बरामद मालः-*
1-11 पेटी bee young strong beer
2- वाहन सं0-UK12A 3927
*पुलिस टीमः-*
1. महिला उपनिरीक्षक दीपा रानी
2. अपर उपनिरीक्षक निजाम अली
3. आरक्षी राज सिंह
4. आरक्षी जसवन्त सिंह
5. हो0गा0 सुखदेव

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस