January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सावन माह मे होने वाली कांवड मेले को लेकर पौड़ी पुलिस ने कसी कमर, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,अधिनस्थों को दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश,

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

*जुलाई माह के पहले सप्ताह में होने जा रही कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा श्री नीलकण्ठ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर, लिया पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा।*

*अभी से व्यवस्थाऐं चाक-चौबंद करने हेतु अधीनस्थों को दिये निर्देश।*

आज दिनांक 26.05.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आगामी सावन कांवड़ मेला के दृष्टिगत शिव भक्तों के आवागमन हेतु श्री नीलकंठ क्षेत्र में वाहन पार्किंग व्यवस्था, सड़क, पैदल मार्ग एवं कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल के लिए रहने हेतु व्यवस्थाओं आदि का भ्रमण कर जायजा लिया गया।

↔️ जिसके क्रम में गरूड़चट्टी, मोहन चट्टी, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किंग, टैक्सी यूनियन पार्किंग का जायजा लेते हुये श्री नीलकण्ठ चौकी में बने पुलिस कट्रोल रुम एवं श्री नीलकण्ठ क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी कैमरों आदि का निरीक्षण किया गया।

↔️ यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन व जिला पंचायत से समन्यव स्थापित कर श्री नीलकण्ठ मन्दिर आने वाले शिवभक्तों की सुविधा हेतु पार्किंग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने एवं पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढ़लान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के बैरियर लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया।

↔️ पीपलकोटि के पास श्री नीलकण्ठ जाने वाले क्षतिग्रस्त हुये सड़क मार्ग एवं अन्य स्थानों पर सड़क मार्ग को सुधारने की कार्यवाही करने के लिए लोक निर्माण विभाग व मेला क्षेत्र में चिकित्सा, पानी एवं बिजली की समुचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को समय से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।

↔️ वाहनों के सुरक्षित आवागमन हेतु गरुड़ चट्टी से जिला पंचायत तक सड़क मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पुश्ता, पैराफिट, क्रश बैरियर निर्माण व मरम्मत हेतु सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।

↔️ कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल के लिए रहने हेतु अभी से समुचित प्रबन्ध किए जाएं तथा श्री नीलकंठ क्षेत्र में पूर्व से बनी कुम्भ मेला बैरिक आदि की समुचित सफाई व्यवस्था की जाए।

↔️ नीलकंठ-पुण्डरासु-मौनी बाबा गुफा पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों से बचाव हेतु वन विभाग को वन कर्मी सशस्त्र व मय आवश्यक उपकरण के नियुक्त करने तथा मार्ग की मरम्मत, प्रकाश, शौचालय की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को पत्राचार करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया।

↔️ श्री नीलकंठ मेला क्षेत्र में स्थित होटल, धर्मशाला, ढाबा आदि में पूर्व से नियुक्त व्यक्तियों का नियमित रूप से पुलिस सत्यापन कर लिया जाए साथ ही मन्दिर परिसर के बाहर सड़क मार्ग पर लगी फड़, ठेली तथा अस्थाई अतिक्रमण को हटाने हेतु समय से कार्यवाही की जाए ताकि सड़क पर श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा भ्रमण के दौरान श्री नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के उपरान्त मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्था के सम्बन्ध में मन्दिर समिति व मन्दिर के महन्त जी से भी वार्ता की गई। क्षेत्र निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला एवं चौकी प्रभारी नीलकंठ मय पुलिस बल के मौजूद रहे।

You may have missed

Share