July 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों तथा हुड़दंग करने वाले 09 व्यक्तियों को सिखाया कानून का सबक।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने,झगड़ने तथा शांन्ति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 जिसके क्रम में दिनांक 09.11.2024 को कोतवाली कोटद्वार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर समस्त कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 09 व्यक्तियों विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों (कोतवाली कोटद्वार- 01, थाना सतपुली- 01) के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी

 

*नाम पता वाहन चालक।*

1. राजन पुत्र सुनील, निवासी- लोकमणिपुर सिग्गडी कोटद्वार ।

वाहन संख्या- UK15S1940 (मोटरसाइकिल)

2. राहुल सिंह शाह पुत्र श्री विरेन्द्र शाह, निवासी- जसपुर खुर्द काशीपुर।

   वाहन संख्या- UK18N 8647(मोटरसाइकिल)

 

*नाम पता हुड़दंग करने वाले।*

1. नरेश पुत्र गजेंद्र सिंह, निवासी- झंडीचोड़ कोटद्वार 

2. कमलेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद, निवासी- झंडीचोड़ कोटद्वार 

3. आकाश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार 

4. संदीप पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी- पदमपुर सुखरो कोटद्वार 

5. रवि कुमार पुत्र चंद्रपाल, निवासी- लोकमणिपुर सीगड़ी कोटद्वार

6. सोम प्रकाश पुत्र प्यारेलाल, निवासी- ध्रुवप़ुर कोटद्वार

7. दीपू रावत पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी- लालापुर कोटद्वार 

8. मनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी- ध्रुवपुर कोटद्वार

9. विनोद पुत्र इंद्र सिंह,निवासी-पदमपुर कोटद्वार।

You may have missed

Share