
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन मे आज कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW वाद संख्या-1063/2015, धारा-279/304(ए) IPC से सम्बन्धित फरार अभियुक्त वीर सिंह को रेलवे स्टेशन कोटद्वार से व वाद संख्या-37/22, धारा- 138 NI Act से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील कुमार को झण्डा चौक से गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में कोतवाली लैंसडाउन पुलिस टीम द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट लैन्सडाउन द्वारा निर्गत NBW वाद संख्या-231/2024, धारा- 179(1)/3/181 MV Act से सम्बन्धित वारण्टी समीर भारद्वाज को झण्डा चौक कोटद्वार तथा सतपुली पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या-112/2024,धारा-138 NI Act व वाद संख्या-219/2024, धारा- 3/181,185,177, 207 MV Act से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अरुण वेदवाल को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी गिरफ्तारशुदा वारण्टियों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त( कोतवाली कोटद्वार)*
1. वीर सिंह पुत्र श्री गोविन्द सिंह,निवासी- लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार।
हाल पता- गिवई स्रोत, कोटद्वार।
2. सुनील कुमार पुत्र स्व0 श्री रामेश्वर प्रसाद, निवासी- झण्डीचौड कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
*नाम पता अभियुक्त(कोतवाली लैंसडाउन)*
1. समीर भारद्वाज (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्व0 शम्भू प्रसाद, निवासी- बालासौड़ बह्मपुरी, कोटद्वार।
*नाम पता अभियुक्त(थाना सतपुली)*
1. अरुण वेदवाल (उम्र 28पुत्र) स्व0 श्री राजेन्द्र प्रसाद- निवासी – पाताल एकेश्वर, सतपुली, जनपद- पौड़ी गढ़वाल।


More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना