August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 3 व्यक्तियों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत कराया मर्यादा का एहसास, जनपद मे अब तक ऑपरेशन मर्यादा” के अन्तर्गत 1447 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही।

राजेन्द्र शिवाली ( राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

आपको बता दे कि वर्तमान में चल रही विश्व प्रसिद्ध चारधाम/ हेमकुण्ड़ यात्रा में जहाँ देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु/ पर्यटक राज्य में पहुँच रहे हैं, वहीं यात्रा की आड़ में इन यात्रियों के मध्य कुछ अराजक/ शरारती तत्व भी राज्य में पहुँच कर यात्रा का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहें हैं। जो आये दिन तीर्थस्थलों, गंगा घाटों व पर्यटक स्थलों मे मादक पदार्थों का सेवन कर हुढ़दंग, अमर्यादित आचरण करते नजर आते हैं। जो शुद्ध मन से दर्शन करने आये तीर्थयात्रियों के लिये परेशानियों का कारण बनते हैं।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करते हुये धामों के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के लिये हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में जनपद की थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर सार्वजनिक स्थान में हुड़दंग करने वाले 03 युवकों के खिलाफ नियमानुसार उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी| अब तक ऑपरेशन मर्यादा” के तहत जनपद में 1447 व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पौड़ी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

*पुलिस टीम*
1. श्री सुनील पंवार थानाध्यक्ष देवप्रयाग
2. मुख्य आरक्षी 204 ना0पु0 विक्रम सिंह
3. आरक्षी 80 ना0पु0 कुलदीप डिमरी
4. होमगार्ड सुभाष जुयाल

You may have missed

Share