
सुनसान सबके,घनघोर कोहरा,खून जमा देने वाली ठंड लेकिन आम लोग चैन की नींद ले सके उसके लिए लक्ष्मण झूला पुलिस ने रात भर चैकिंग अभियान चला कर संग्दिध लोगो पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है ताकि आने वाले धार्मिक त्योहार मकर संक्रांति पर कीसी अप्रिय घटना का साया भी ना पडे इसी लिए आगामी “मकर संक्राति पर्व” के दृष्टिगत अराजक तत्वों पर लगातार पौड़ी पुलिस रख रही है पैनी नजर|*
जनपद का थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र *धार्मिक पर्यटन स्थल* होने के कारण यहाँ पर *भारी संख्या में पर्यटकों का आगमन* लगातार होता रहता है। इस वर्ष *14 जनवरी* को *मकर संक्राति पर्व* के दौरान भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा आगामी मकर संक्राति पर्व को *सकुशल सम्पन्न* कराने हेतु होटल, रिजार्ट, बैरियरों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की *चैकिंग* करने हेतु निर्देशित किया है।


जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले *होटलों/रिजार्ट, बैरियरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की लगातार सघन चैकिंग* की जा रही है। साथ ही *अराजक तत्वों पर लगातार पैनी नजर रखी* जा रही है।



More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया