September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मकर संक्राति पर्व” के नजदीक आने के दृष्टिगत अराजक तत्वों पर लगातार पौड़ी पुलिस रख रही है पैनी नजर,रात भर चला रहे चैकिंग अभियान।

सुनसान सबके,घनघोर कोहरा,खून जमा देने वाली ठंड लेकिन आम लोग चैन की नींद ले सके उसके लिए लक्ष्मण झूला पुलिस ने रात भर चैकिंग अभियान चला कर संग्दिध लोगो पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है ताकि आने वाले धार्मिक त्योहार मकर संक्रांति पर कीसी अप्रिय घटना का साया भी ना पडे इसी लिए आगामी “मकर संक्राति पर्व” के दृष्टिगत अराजक तत्वों पर लगातार पौड़ी पुलिस रख रही है पैनी नजर|*

जनपद का थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र *धार्मिक पर्यटन स्थल* होने के कारण यहाँ पर *भारी संख्या में पर्यटकों का आगमन* लगातार होता रहता है। इस वर्ष *14 जनवरी* को *मकर संक्राति पर्व* के दौरान भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा आगामी मकर संक्राति पर्व को *सकुशल सम्पन्न* कराने हेतु होटल, रिजार्ट, बैरियरों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की *चैकिंग* करने हेतु निर्देशित किया है।

जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले *होटलों/रिजार्ट, बैरियरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की लगातार सघन चैकिंग* की जा रही है। साथ ही *अराजक तत्वों पर लगातार पैनी नजर रखी* जा रही है।

You may have missed

Share