
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी फौ0वा0स -1207/2021, धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बंधित वारण्टी मनोज सेमवाल एवं वाद सं0- 127/2017, धारा-8/22 NDPS Act से सम्बंधित वारण्टी कुलदीप प्रसाद गौनियाल को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता वारण्टी अभियुक्त*
1. मनोज सेमवाल, निवासी-जीतपुर, कुम्भीचौड़ कोटद्वार।
2. कुलदीप प्रसाद गौनियाल, निवासी-रतनपुर, कुम्भीचौड, कोटद्वार
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक संजय रावत
2. मुख्य आरक्षी केहर गिरी
3. आरक्षी 232 ना0पु0 आदित्य

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री