June 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तीन लोगो को अवैध तमंचे और करतूसो सहित किया गिरफ्तार l

 

 

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन कराने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाने हेतु जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।  

इसी क्रम में दिनांक 20.04.2025 को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि कि कुछ व्यक्ति रिखणीखाल बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं और यह व्यक्ति किसी घटना को अंजाम दे सकते है। इस सूचना पर थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिखणीखाल बाजार पर पहंचे साथ ही पुलिस द्वारा मैन्दणी तिराहा से रिखणीखाल बाजार की ओर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करने व बाजार से आने वाले संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गयी। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप रिखणीखाल ब्लाक के पास शहीद पार्क पर एक सदिग्ध मोटर साईकिल को रोका गया जिसमे 03 युवक सवार थे। युवकों से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर पुलिस द्वारा एक युवक पवन कुमार के बैग से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस,दूसरे युवक ज्ञान प्रकाश के कब्जे से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं तीसरे युवक चौब सिह के कब्जे से 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उक्त तीनों युवकों पवन कुमार,ज्ञान सिंह व चौब सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-03/2025, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पवन कुमार आदि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय लैंसडाउन के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1. पवन कुमार (उम्र-25 वर्ष) पुत्र तेज सिह निवासी अण्डला, अलीगढ थाना- खैर उ0प्र0। 

2. ज्ञान प्रकाश (उम्र- 18 वर्ष) पुत्र महेश चन्द्र निवासी- ग्राम अंडला, थाना – खैर, जिला- अलीगढ उ0प्र0।

3. चौब सिह (उम्र 20 वर्ष) पुत्र रामदास, निवासी- ग्राम घाघव शहदाबाद, थाना- सौफऊ, जिला- हाथरस उ0प्र0।

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0सं0-03/2025, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पवन कुमार आदि।

 

*पुलिस-टीम*      

1. मुख्य़ आरक्षी राजपाल

2. आरक्षी अभिषेक रावत 

3. होमगार्ड प्रवीण

4. होमगार्ड पंकज

You may have missed

Share