दिनाँक 21.02.2023 को जनपद की कोटद्वार पुलिस ने दौराने शान्ति व्यवस्था/ चैकिंग मादक पदार्थ *अभियुक्त तौफीक (उम-24वर्ष)* को आरा मशीन रसीदिया मस्जिद रोड़ कोटद्वार को *4.73 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध *थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत* कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !