
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। सोमवार को स्थानीय एक महिला ने उनके घर में हुई घरेलू सामान के चोरी होने की तहरीर यहां पुलिस को दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी में संलिप्त अभियुक्त आमपड़ाव निवासी सलमान पुत्र खलील को शत-प्रतिशत माल के साथ आमपड़ाव स्कूल पनियाली स्रोत पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त सलमान के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, उसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी करण कुमार शामिल रहे।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार