December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने साईबर क्राईम कर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार, टेलीग्राम और वाट्सअप के माध्यम से देता था ठगी की घटना को अंजाम।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

दिनांक 26.08.2024 को वादिनी प्रियंका रावत, निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम व व्हाट्सअप के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में दोगुना करने के नाम पर 08 लाख 87 हजार रुपये की ठगी की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-216/24, धारा- 420 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

आमजन से हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह काफी गम्भीर हैं। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों में कुशल विवेचना कर संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

इसी क्रम में विवेचक द्वारा उक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी तो राजस्थान निवासी अभियुक्त मांगी लाल द्वारा धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु सभी सार्थक प्रयास किये लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था जिस कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शातिर अभियुक्त पर 5,000/- रुपये का ईनाम घोषित कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये पुनः टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा पुनः ठोस पतारसी सुरागरसी कर अथक प्रयासों से अभियुक्त मांगीलाल को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के बैंक खाते में कई लोगों से साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित पिछले एक माह में लगभग 4 करोड़ की ट्रांजेक्शन हुई है। अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*अभियुक्त का नाम पता*

मांगीलाल (उम्र-23 वर्ष) पुत्र श्री अणदा राम, निवासी- ग्राम केरु महादेव नगर, थाना-राजीवगांधी नगर, जिला-जोधपुर राजस्थान।

 

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0सं0-216/24, धारा- 420 भादवि।

 

*पुलिस टीम*

1. उपनिरीक्षक श्री दिनेश चमोली

2. मुख्य आरक्षी श्री सतेन्द्र कुमार

3. मुख्य आरक्षी श्री संतोष कुमार

4. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह ।

You may have missed

Share