August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की थाना पथरी ने चोरी के माल सहित आबिद को किया गिरफ्तार, घर मे पुतई करने के दौरान कर दिया था माल पर हाथ साफ।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र मे रहने वाले अमर सिह को मजबूरी मे आबिद से घर मे पुताई कराना मंहगा पड गया आबिद ने घर में पुताई करने के दौरान मालिक की नजरो से छिपकर घर मे रक्खे सोनी चांदी के जेवरो पर हाथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13/01/24 को अमर सिंह गुसाई निवासी बस्ती नंबर 1 आदर्श टिहरी नगर पथरी द्वारा उनके घर से ज्वैलरी चोरी होने के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त आबिद को चोरी के सामान (चांदी की पायल व सोने का हार) के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*
आबिद पुत्र अख्तर पता दादूपुर सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

*बरामदगी*
1- दो जोड़ी चांदी की पाजेब
2- एक गले का सोने का हार

*पुलिस टीम*
Asi नंदकिशोर
कांस्टेबल सुखविंद्र
कांस्टेबल सुशील

You may have missed

Share