विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून की पटेल नगर पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले दो शतिर चोरो को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी बिजनौर से देहरादून आकर मजदूरी करने की आड़ में घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे प्राप्त सुचना के आधार पर दिनांक 21-03-2025 को वादी श्री सतीश कुमार पुत्र जसपाल सिह निवासी संस्कृति कालोनी, लेन नं0- 02 डी, पटेलनगर द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 20-03-2025 को दोपहर वो सपरिवार अपनी बेटी के रोका की रस्म निभाने के लिए नजीवाबाद गये थे, अगले दिन सुबह पडोसी द्वारा उन्हें घर मे चोरी होने सूचना दी गयी, जिस पर वह घर वापस आये तो देखा कि उनके घर के दरवाजे खुले थे तथा अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से ज्वैलरी तथा नगदी चोरी कर ली थी। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-115/2025 धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन कर संधिक्तो के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी की गयी।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25-03-2025 को आईएसबीटी क्षेत्र से घटना में शामिल 02 अभियुक्त 01: विशाल कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार गौतम तथा 02-राजकुमार पुत्र बृजपाल को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया की वह दोनो जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में नकरौंदा क्षेत्र में किराये पर रह रहे है। अभियुक्त दिन में काम ढूंढने के बहाने बंद घरों की रैकी करके रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देते है। अभियुम्त विशाल का पूर्व में भी चोरी, आर्म्स एक्ट तथा अन्य आपराधिक मामलों में जेल जाना प्रकाश में आया है। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- विशाल कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार गौतम निवासी मनोहरवाला थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0
2- राजकुमार पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम ज्वाली लाला थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0
*बरामदगी:-*
1- घटना में चोरी की गई लगभग ढाई लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी
2- आला नकब, रिंच लोहे का
3- घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल सं0-यू0पी0-20- सीएन-3424 (स्पलेण्डर)
*पुलिस टीम:-*
01- उ0नि0 देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर
02- उ0नि0 दीनदयाल सिह
03- हेड मनोज कुमार
04- हेड कानि0 दीप प्रकाश
05- हेड कानि0 सुनीत कुमार
06- कानि0 अरशद अली
07- कानि0 विकास कुमार
08- कानि0 आबिद अली
09- कानि0 हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा
10- हे0कानि0 किरन एसओजी देहरादून ।
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!