September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस ने धारदार खुखरी के साथ दो को किया गिरफ़्तार, शातिर प्रवृति के बदमाश है दोनो आरोपी।

दलीप सिह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण सिंह नेगी द्वारा अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अलग-अलग जगहों से 02अभियुक्तों को 02 खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया गया
1 सलमान पुत्र सुलेमान निवासी निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष
2 फैजान पुत्र एहसान निवासी कस्बा मंगलोर हरिद्वार उम्र 28वर्ष

*अभियुक्त गणों से बरामदगी का विवरणः—*

*========================*

02 अदद खुंखरी नाजायज ।

*पुलिस –*
*========================
उ०नि० सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार पटेलनगर
1-कांस्टेबल 32 अरुण कुमार
2कांस्टेबल 1384 नितिन त्यागी
3-हे0कॉन्स्टेबल 241 प्रदीप
4-कानि01559 आशीष

You may have missed

Share