
पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा बिना पुलिस सत्यापन के MDDA कॉलोनी ISBT क्षेत्र, गोरखपुर,बड़ोवाला, चौकी बाजार क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिसने लगभग 650 फ्लैट्स / मकानों को चैक किया गया जिसमें बिना सत्पापन कराये किरायेदार रखने पर पुलिस टीम द्वारा कुल 190 फ्लैट/मकान मालिक जिनके द्वारा बिना सत्यापन किये किराएदार रखे गये थे, के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर 19,00,000 रुपए जुर्माने के चालान किए गए हिदायत दी गई की सभी अपने घरेलू नौकर एवं किरायेदारों का सत्यापन करा ले तथा जो भी घरेलू नौकर या किराएदार जहां का मूल निवासी है वहां के संबंधित *मूल थाने से अपना सत्यापन करा कर लाएगा जब तक संबंधित थाने का सत्यापन नहीं करा कर लाता है वह सत्यापन मान्य नहीं होगा*। यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।


More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार