August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने अदालत के आदेश पर एक ही दिन मे एक दर्ज़ेन से भी ज्यादा आरोपियों को किया गिरफ्तार !

मा0 न्यायालय से निर्गत एनबीडब्ल्यू के शत प्रतिशत तामील हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसके अनुपालन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा मा0 न्यायालय से जारी वारण्टो की तामील हेतु वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु उनके सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही है।

इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए विभिन्न वादों में मा० न्यायालय से वांछित चल रहे 11 वारण्टी पुरुष व 02 महिला वारण्टी कुल 13 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया, जिनको मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार वारण्टी :-*

 

1- शोयेब खान पुत्र असूलखान (लालबहादुर)निवासी ग्राम परवल पटेलनगर उम्र 28 वर्ष, संबंधित वाद संख्या -70/2024 धारा 135 विधुत अधिनियम व 418/20 धारा 138 एनआईएक्ट

2- उमर पुत्र शहजाद निवासी परवल पटेलनगर उम्र 36 वर्ष, संबंधित वाद संख्या 72/24 धारा 135 विधुत अधिनियम

3- लाल सिंह पुत्र कालूराम निवासी नयागाँव पटेलनगर देहरादून उम्र -44 वर्ष, संबंधित वाद संख्या- 2308/20 धारा 279/304ए/427 भादवि

4- सुरेन्द्र पुत्र विशराम निवासी 342 पटेलनगर देहरादून, उम्र 40 वर्ष, संबंधित वाद संख्या-3743/17 धारा 138 एनआई एक्ट

5- जिसान पुत्र कुर्बान निवासी लोहियानगर देहरादून, उम्र- 38 वर्ष, संबंधित वाद संख्या- 4832/23 धारा 420/379/411/188/269 भादवि व 3/6/11 उ0गौ0सं0 अधि0 व 11 पशु क्रुरुता अधि0

6- इरफान पुत्र मतलूब निवासी सिंघनीवाला थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 34 वर्ष, संबंधित वाद संख्या 1071/2024 धारा 138 एनआई एक्ट

7- शाहरुख पुत्र सलीम निवासी भूड्डी गाँव पटेलनगर, उम्र 26 वर्ष, संबंधित वाद संख्या- 8530/22 धारा 25/4 आर्म्स अधिनियम

8- मोहम्मद फारुक खान पुत्र इशाकखान निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर देहरादून उम्र 48 वर्ष, संबंधित वादं संख्या 1054/2019 धारा 138 एनआई एक्ट

9- शाहिद पुत्र हाजी सगीर अहमद निवासी माजरा पटेलनगर उम्र -40 वर्ष, संबंधित वाद संख्या 9228/2018 धारा 25/4 आर्म्स अधिनियम

10- अंमक कुमार पुत्र महिताब निवासी भुत्तोवाला चन्द्रबनी चोयला पटेलनगर उम्र 24 वर्ष, संबंधित वाद संख्या 2546/2019 धारा 379/411 भादवि

11- गुलफाम पुत्र इकबाल निवासी मेहुँवाला माफी घिसरपडी नयागाँव पटेलनगर उम्र 33 वर्ष, संबंधित वाद संख्या 755/2022

12- मंजू सैनी पत्नी जगदीश निवासी कारगी चौक विद्या विहार पटेलनगर उम्र 40 वर्ष, संबंधित वाद संख्या 1485/23 धारा 323/504/506 भादवि

13- गीता देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी मकान नम्बर 16 बी एकता विहार एनक्लेव कारगी चौक पटेलनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष, संबंधित वाद संख्या -5055/24 धारा 138 एनआई एक्ट

You may have missed

Share