September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस ने धरे दो शातिर चोर,बंद घरो को बनाते थे निशाना,चोरी के जेवरो सहित हुई नकदी बरामद,बंजारावाला के बंद मकान से चुराये थे बडी मात्रा मे गहने और नकदी।

 

पटेलनगर पुलिस ने बंद घरो को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोरो को पकडने मे सफलता प्राप्त की है टकडे गये दोनो आरोपीयो के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किये अभियुक्त गणो के कब्जे से सोने चाँदी के आभूषण क्रमशः 01 पीली धातु की नथ, 01 मंगल सूत्र, 01 गले का हार, 01 माँग टीका, 01 अंगूठी, 03 जोडी कान के बुन्दे एवं सफेद धातु की 03 जोडी पायल, 01 चाँदी का छल्ला, 02 चाँदी के सिक्के,01 छोटी गाय की मूर्ती, 01 चम्मच-कटोरी,15 जोडी बिछुवे व 31800/-(यक्तीस हजार आठ सौ रु0) नगदी भी बरामद की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वादिनी निवासी मोनाल एन्क्लेव लेन नं0-07 बंजारावाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाने पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-20-12-2022 को हम अपने घर से कैंट की तरफ रिस्तेदारी मे गये थे जब हम शाम को अपने घर वापस आये तो हमारे घर मे अज्ञात चोरों द्वारा सोने एवं चाँदी के जेबरात व कुछ नगदी चोरी कर ली गई है । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात चोरों के विरुद्व मु0अ0सं0-803/2022 धारा-380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 दिनेश चमोली के सुपुर्द की गई।पुलिस टीम द्वारा पीड़ित महिला से गहनता से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी,नकबजनी के मामले मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में मुखवीर द्वारा पुलिस टीम को दिनांक 25-12-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि दो सन्दिग्ध लडके सचिवालय कालोनी के आस-पास चाँचक व मुस्लिम कालोनी मे विभिन्न स्थानो पर घूमते हुए दिखाई दे रहे है जिन्होने मोनाल एन्क्लेव बंजारावाला घर के अन्दर से नगदी व ज्वैलरी चोरी किये थे वह आज उन्हे बेचने की फिराक मे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर मुखबीर द्वारा बताये गये सन्दिग्ध व्यक्तियों की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध व्यक्तियो को पकड़ने मे सफलता हासिल की गई । पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम फारुख उर्फ राजा पुत्र अली हसन निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला आयशा मस्जिद के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 23 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम शहनवाज पुत्र शौकत अली निवासी ब्राहमणवाला पीपल के पेड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष बताया दोनो की जामा तलाशी ली गई तो दोनो से संयुक्त रुप से क्रमशः 01 पीली धातु की नथ, 01 मंगल सूत्र, 01 गले का हार, 01 माँग टीका, 01 अंगूठी, 03 जोडी कान के बुन्दे एवं सफेद धातु की 03 जोडी पायल, 01 चाँदी का छल्ला, 02 चाँदी के सिक्के,01 छोटी गाय की मूर्ती, 01 चम्मच-कटोरी,15 जोडी बिछुवे व 31800/-(यक्तीस हजार आठ सौ रु0) नगदी बरामद हुई जब बरामद सामान व नगदी के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनो के द्वारा बताया गया कि साहब यह सोनो चाँदी के जेबरात व नगदी हम दोनो ने दिनांक-20-12-2022 को मोनाल एन्क्लेव बंजारावाला बन्द घर से चोरी किये है और आज हम लोग इन्हे बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोंगो ने हमे पकड लिया दोनो अपनी गलती की माफी मांगने लगे । उक्ति दोनो व्यक्तियो द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया जिस पर दोनो को थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-803/2022 धारा-380 भादवि के बारे मे अवगत कराया गया व दोनो अभियुक्त गणो को कारण गिरफ्तारी बताकर मुकदमा उपरोक्त धारा-380/411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । बरामद सामान कब्जे पुलिस लिया गया व गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया

*अभियुक्त गणो से बरामदगी का विवरणः-*
*=========================*

1-पीली धातु की नथ-01
2-मंगल सूत्र-01
3-गले का हार-01
4-माँग टीका-01
5-अंगूठी-01
6-कान के बुन्दे -03 जोडी
7- पायल-सफेद धातु की 03 जोडी
8-चाँदी का छल्ला-01
9-चाँदी के सिक्के-02
10-गाय की मूर्ती-01
11-सफेद धातु की चम्मच-01
12-सफेद धातु की कटोरी-01
13- बिछुवे सफेद धातु-15 जोडी
14-नगदी-31800/-(यक्तीस हजार आठ सौ रु0)

*निर्देशन/पर्यवेक्षण अधिकारी*

*=========================*

1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2-श्री सर्वेस पंवार सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।

*पुलिस टीम -*
*=========================*

1. श्री सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2. श्री मोहन सिह व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3. श्री दिनेश चमोली उ0नि0/विवेचक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4. हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5. हेड कानि0 सुनीत कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6. हेड कानि0 उमेश कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7. कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
8. कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
9. कानि0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
10-कानि0 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share