August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार

गौरीकुण्ड

आज सांयकाल गौरीकुण्ड के समीप (गौरीकुण्ड बाजार से 50 मीटर आगे केदारनाथ की तरफ) ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से केदारनाथ धाम हेतु जाने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया था। ऐसे में इस स्थान पर केदारनाथ की तरफ वाले छोर पर वापस पहुंचे यात्री व घोड़ा खच्चर संचालक फंस गये थे और उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं न होने के कारण दिक्कतें आ सकती थीं ऐसे में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से यहां पर गिरे मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर यहां तक पहुंच चुके 80 यात्री, 136 घोड़ा-खच्चर संचालक व उनके घोड़े-खच्चरों को इस स्थान से पार कराते हुए उनके गन्तव्य के लिए भिजवाया गया है। साथ ही इस स्थल पर मार्ग बाधित होने की सूचना केदारनाथ सहित यात्रा के अन्य पैदल पड़ावों (लिंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी) पर दी गयी है, ताकि वापस आ रहे यात्रियों को इन स्थलों पर रुकवाया जा सके।

You may have missed

Share