August 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पार्किंग ने खड़ी करीब एक दर्जन बाइक्स में लगी आग,मच गया हड़कम्प।

हरिद्वार

शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला मैदान में बनी दोपहिया पार्किंग ने खड़ी करीब एक दर्जन बाइक्स में आग लग गयी।सभी बाइक्स जलकर राख हो गयी।बाइक में आग लगने के बाद पार्किंग की तीन हटाकर और बाइक को आग लगने से बचाया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था,बाइक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया और तत्काल लोगों द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किया गया ।

हरिद्वार ओम पुल के पास अलकनंदा वाली रोड पर खड़ी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई बता दें कि कावड़ियों की चार बाइक एक साथ खड़ी थी जिसमें की एक बाइक में आग लगी और तीन बाइक उसके साथ आग की चपेट में आई।

You may have missed

Share