हरिद्वार
शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला मैदान में बनी दोपहिया पार्किंग ने खड़ी करीब एक दर्जन बाइक्स में आग लग गयी।सभी बाइक्स जलकर राख हो गयी।बाइक में आग लगने के बाद पार्किंग की तीन हटाकर और बाइक को आग लगने से बचाया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था,बाइक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया और तत्काल लोगों द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किया गया ।
हरिद्वार ओम पुल के पास अलकनंदा वाली रोड पर खड़ी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई बता दें कि कावड़ियों की चार बाइक एक साथ खड़ी थी जिसमें की एक बाइक में आग लगी और तीन बाइक उसके साथ आग की चपेट में आई।
More Stories
मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश
10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो प्रोसेडिंग विमोचन समारोह, राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री
धराली में 98 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता, सीएम धामी के निर्देश पर प्रभावितों को दिए गए चेक