August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोटद्वार में भटक रही बुजुर्ग महिला को “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने किया परिजनों के सुपुर्द।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग महिला असहाय अवस्था में कौडिया से आगे बीईएल रोड़ की तरफ सड़क किनारे अकेली बैठी है। सूचना पर ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा तत्काल बीईएल रोड़ पहुंचकर बुजुर्ग महिला से पूछताछ की गई तो महिला कुछ भी बताने में असमर्थ थी। महिला को सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस द्वारा कौड़िया स्थित पुलिस चैक पोस्ट पर लाया गया। पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग महिला से मित्रता पूर्ण माहौल में वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह नजीबाबाद में गन्ना मिल के पास रहती है। पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग महिला के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उनकी बेटी शबाना ने बताया कि महिला का नाम मकसूदन पत्नी स्वर्गीय साबिर, निवासी गन्ना मिल, लुकादड़ी नजीबाबाद, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हैं। शबाना ने बताया कि मेरी माता जी बिना बताये घर से चली गई थीं। इन्हें न तो दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है। हमारे द्वारा इनकी काफी तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस टीम द्वारा परिजनों को कौड़िया चैक पोस्ट पर बुलाकर बुजुर्ग महिला को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, कांस्टेबल सत्येंद्र लखेड़ा महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल थे।

You may have missed

Share