August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमि की तरफ एक कदम और,02 नशा तस्करो को रायपुर पुलिस द्वारा 328 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

===================================

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन/तत्वाधान मे मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से नशा मुक्त देहरादून अभियान के अन्तर्गत “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/12/2022 को अभियुक्त साहिल पुत्र पिकु निवासी सपेरा बस्ती थाना रायपुर देहरादून अशोक नाथ पुत्र नवाब सिंह निवासी सपेरा बस्ती थाना रायपुर को अवैध चरस के साथ शांति विहार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस की माने तो पकडी गई अवैध चरस की अन्तराष्ट्रीय बाजार मे करीब एक लाख रूपये आंकी जा रही है फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपयो को कोर्ट मे पेश कर जाल भेज दिया।

अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
1- साहिल पुत्र पिकु निवासी सपेरा बस्ती थाना रायपुर देहरादून
2-अशोक नाथ पुत्र नवाब सिंह निवासी सपेरा बस्ती थाना रायपुर देहरादून

*बरामदगी*
01-208 ग्राम अवैध चरस साहिल से बरामद
02- 120 ग्राम अवैध चरस अशोक नाथ से बरामद

*मार्गदर्शन / पर्यवेक्षण अधिकारी*
1. श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।
2. श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून।

*पुलिस टीम*
01- Si राजीव धारीवाल
02- Asi राजकुमार बमोला
03 – कांस्टेबल सौरव वालिया
04 – कांस्टेबल संतोष
05- कांस्टेबल प्रमोद
06- म0का0 शोभा सेमवाल

You may have missed

Share