January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एक लाख का इनामी बदमाश अवैध हथियार सहित चढा पुलिस के हत्थे, डोईवाला मे 15 अक्टूबर की डकैडी मे था शामिल, कैबिनेट मंत्री के भाई के घर मे डाली थी डकैती।

डोईवाला में मंत्री के भाई के घर हुई दिनदहाड़े डकैती के मामले में डोईवाला पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को रायवाला से गिरफ्तार किया है। 15 अक्टूबर को मंत्री के व्यापारी भाई के यहां से डकैती कर लाखों रुपए नगदी व ज्वेलरी लेकर फरार बदमाशों में से पुलिस अब तक 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि घटना में शामिल तीन अन्य बदमाश अभी भी फरार है। डीजीपी उत्तराखंड की ओर से फरार बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम मेहरबान उर्फ बावला उम्र 45 पुत्र फैयाज मूल निवासी खालापार मुजफ्फरनगर व हाल निवासी सैयद कॉलोनी थाना गलटा गेट जयपुर, राजस्थान का निवासी है।डोइवाला मे हुई इस डकैती के लिए डोईवाला व एसओजी देहरादून की एक सयुक्त टीम गठित कर दिनांक 26-11-2022 को अभि0गणो के सम्भावित ठिकानो/स्थानो पर रवाना किया गया। अभियुक्त के मोबाइल नम्बर व सीसीटीवी फुटैज व पूर्व मे रहने वाले स्थानो व प्रकाश मे आये सम्भावित स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ व छानबीन कर सूचनाओ का संकलन किया गया। इसी दौरान पुलिस को मेहरबान उर्फ बावला के सम्बन्ध मे जानकारी मिली कि वह जयपुर राजस्थान मे हो सकता है। पूर्व मे भी उसके द्वारा वर्ष 2013 मे जयपुर मे डकैती की घटना को अंजाम दिया था तथा वह वहाँ पर काफी समय तक रहा है ।

पुलिस टीम द्वारा जयपुर मे अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध मे सूचना संकलित की तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त अभी-अभी जयपुर से बस द्वारा देहरादून अपने वकील से मिलने व सरेन्डर होने के लिए जा रहा है । जिस पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जयपुर से अपने निजि वाहन से अभियुक्त के मोबाईल की लोकेशन को ट्रेस कर व पीछा करते हुए दिनांक 28-11-2022 को अभियुक्त मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैय्याज उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष निवासी दरोगा की कोठी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 व हाल किरायेदार निवासी श्यामलाल के कुएं के पास सैय्यद कालोनी थाना गलता गेट जयपुर राजस्थान को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत देहरादून बार्डर मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे डकैती की घटना से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पति ज्वैलरी व नगदी आदि तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।

अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने पर नियमानुसार पृथक से आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को ₹5000 का अलग से नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैय्याज उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष निवासी दरोगा की कोठी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 व हाल किरायेदार निवासी श्यामलाल के कुएं के पास सैय्यद कालोनी थाना गलता गेट जयपुर राजस्थान
*आपराधिक इतिहास* :-
1-मु0अ0सं0: 371/22 धारा 395/412/120बी/34 भादवि बनाम महबूब आदि चालानी थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0: 427/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मेहरबान उर्फ बावला चालानी थाना डोईवाला
3- मु0अ0स0: 138/13 धारा-398/397 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मेहरबान उर्फ बावला चालानी थाना शास्त्रीनगर जयपुर राजस्थान
4-मु0अ0स0: 48/17 धारा 395/397/412 भादवि चालानी थाना थानाभवन शामली उ0प्र0
नोटः- *अभियुक्त के विरूद्ध उत्तर प्रदेश, दिल्ली व मुम्बई राज्यो मे भी डकैती के अभियोग पंजीकृत है जिसमे अभियुक्त पूर्व मे भी गिरफ्तार होकर जेल मे निरूद्ध रहा है। अभियुक्त के आपरधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है*।

 

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण*:-
(01) दो कंगन सफेद पीली घातु,
(02) एक बडा मंगल सूत्र मय पैन्डल पीली घातु
(03) एक मंगल सूत्र छोटा मय पैन्डल
(04) दो कान के टाप्स पीली घातु
(05) दो काले झुमके पीली घातु
(06) दो कान के बडे झुमके पीली घातु के
(07) 28 चांदी के सिक्के
(08) एक मोबाइल फोन कीपैड सैंमसंग
(09) आधार कार्ड संख्या – 281371644578
(10) 01 पीएनबी एटीएम कार्ड
(11) नगद 15,000/रू0
(12) एक तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस

*पर्यवेक्षक /मार्गदर्शक अधिकारीगण* –
(1) श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
(2) श्री अनिल कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून
*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला*:-
1- निरीक्षक/विवेचक राजेश साह
2- उ0नि0राकेश शाह
3-उ0नि0 नवीन डँगवाल
3-कानि0 देवेन्द्र नेगी
4- कानि0 रविंद्र टम्टा
*पुलिस टीम एसओजी*:-
1- निरीक्षक खुशीराम पाण्डेय (प्रभारी एसओजी देहरादून)
2- उ0नि0 दीपक धारीवाल (प्रभारी एसओजी देहात)
3- कानि0 अरशद अली
4- कानि0 देवेन्द्र कुमार
5- कानि0 ललित कुमार
6- कानि0 नवनीत नेगी
7- कानि0 दीपक डिमरी

 

 

You may have missed

Share