August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की सडको पर जल्द उतरेगी एक सौ नई स्मार्ट बसे , सडके ठीक होने का कर रही इंतजार ।

देहरादून। डेवलपमेंट ऑफ बेस्ट इन क्लास ट्रांसपोर्ट (रोड एंड पब्लिक ट्रांसपोर्ट) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत देहरादून और आसपास के शहरों में सड़कें दुरुस्त होंगी और 100 नई इलेक्ट्रिक बसें भी चलेंगी। योजना पर काम शुरू करने से पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने दून में जिलाधिकारी सोनिका से मुलाकात की।

 

इस दौरान दोनों एडीबी, स्मार्ट सिटी, उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि एडीबी, भारत सरकारऔर उत्तराखंड सरकार के सहयोग से जल्द ही प्रस्तावित योजना पर काम शुरू होगा। प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 1750 करोड़ है। जिसका एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) और एआईआईबी (एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक) के द्वारा 2 चरणों में भुगतान होगा।

 

डेवलपमेंट ऑफ बेस्ट इन क्लास ट्रांसपोर्ट (रोड एंड पब्लिक ट्रांसपोर्ट) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत देहरादून और मसूरी में कुल 61.1 किलोमीटर रोड (चकराता रोड, शिमला बायपास से प्रेम नगर, हरिद्वार बायपास, हरिद्वार रोड, रिंग रोड, रायपुर रोड, कृषाली चौक से साईं मंदिर, मसूरी रोड, राजपुर रोड, सहारनपुर रोड, माल रोड मसूरी पर स्मार्ट रोड से जुड़ा कार्य होगा। फुटपाथ, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, सीवर लाइन बिछाने, वाटर सप्लाई, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम, स्ट्रीट फर्नीचर, मल्टी लेवल कार पार्किंग समेत अन्य कार्य होंगे।

 

यह होंगे काम

एडीबी से सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर कौशल कुमार साहू, कंसलटेंट आलोक भारद्वाज, ट्रांसपोर्ट स्पेशलिस्ट रोसिओ विको टेलियो, एसीईओ स्मार्ट सिटी श्याम सिंह राणा, चीफ जनरल मैनेजर पदम कुमार, सुमंता शर्मा,नेहा डोभाल, डीजीएम उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एके भट्ट, जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी आदि मौजूद थे

You may have missed

Share