August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बचेगी बेटी तभी तो पढेगी ना बेटी, नाबालिक लड़की का अपहरण कर उत्पीडन के मामले मे एक गिरफ्तार, एक नाबालिक आरोपी भी पुलिस के संरक्षण मे

*नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर उत्पीड़न करने वाले 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में, नाबालिक

“बेटी पढाओ बेटी बचाओ” ये नारा तो नरेन्द्र मोदी ने दे दिया लेकिन ये नही बताया कि बेटिया बचाये कैसै कदम कदम पर काम पिपासु अपना फन फैलाये बैठै है जो हर स्कूल आने जाने वाली लडकियो पर अपना जाल फैकते रहते है कुछ लडकिया इस जाल को तोडने मे कामयाब हो जाती है तो कुछ इस जाल को काटने मे नाकामयाब रहती है इसके नतीजतन वो मासूम इनके मोहपाशं मे फस कर बर्बाद हो जाती है जिसके बाद उस मासूम के पास सिर्फ और सिर्फ दो रास्ते ही बचते है या तो वह शर्म के मारे जीवन भर घर की चारदीवारी मे घुट घुट कर जीती है या फिर कीसी सूटकेस मे पाई जाती है बहुत ही कम लडकिया होती है जिनकी किस्मत का ताला पुलिस के सहयोग से खुल जाता है मिसाल के लिए दिनांक 16 नवंबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 16 नवंबर 2022 को मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष अपने घर से स्कूल ड्रेस में अपने घर से स्कूल के लिए गई थी जो स्कूल नहीं पहुंची जिसके बारे में हमने अपने सभी रिश्तेदारों व उसकी सहेलियों से पता किया हर जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-680/2022 धारा-363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

—————————-

उच्च अधिकारी गणो को सूचना प्रदान कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु नाबालिक के घर के आस-पास से जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करते हुए, नाबालिक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से नाबालिक की तलाश शुरू की गई।

—————————

उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर ज्ञात हुआ कि नाबालिक उपरोक्त को तनवीर पुत्र इरफान निवासी गांव मेहंदीपुर थाना लक्सर हरिद्वार एवं एक अन्य नाबालिक बहला-फुसलाकर साथ ले गए है। जिसके पश्चात नाबालिक की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 17 नवंबर 2022 को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर नेपाली फार्म फ्लाईओवर के पास से अभियुक्त तनवीर को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। नाबालिक को सकुशल बरामद कर नाबालिग से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त तनवीर एवं विधि विवादित किशोर के द्वारा नाबालिक के साथ बहला-फुसलाकर उत्पीड़न करना प्रकाश में आया है अतः अभियोग उपरोक्त में धारा-120B आईपीसी व 11/12 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है।

 

*नाम पता अभियुक्त*-

1– तनवीर पुत्र इरफान निवासी ग्राम नंदपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

2-01 विधि विवादित किशोर

 

*पुलिस टीम*

1- महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी

2- उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद

3- कांस्टेबल शशीकांत लखेडा

4- कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात

5- कॉन्स्टेबल सोनी, एसओजी देहात

6- कॉन्स्टेबल कमल जोशी, एसओजी देहात

You may have missed

Share