August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दुकान का ताला तोडकर उडाये डेढ़ लाखं

*थाना कोतवाली मसूरी=
थाना हाजा पर *श्री वीर सिंह पुत्र रूपचंद निवासी रत्निका अपार्टमेंट कुलड़ी मसूरी देहरादून* ने *दिनांक 30 सितंबर 22* को तहरीर दी कि *अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान का ताला तोड़कर गले में रखें डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए हैं* । जिस पर *मुकदमा अपराध संख्या 73 /22 *धारा457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया! अभियोग की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री गुमान सिंह नेगी के सुपुर्द की गई। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा *चोरी, नकबजनी , वाहन चोरी* की *रोकथाम एवं खुलासे* हेतु दिए गए *आदेश निर्देशों* के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना मसूरी* द्वारा नकबजनी के खुलासे हेतु टीम गठित कर टीम को रवाना किया गया !
गठित टीम द्वारा *दिनांक 30 सितंबर 22* को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से फुटेज का अवलोकन कर *समर हाउस कुंलड़ी के पीछे स्थित खंडहर से्* से उक्त घटना कार्य करने वाले अभियुक्त को मय 50 हजार नगदी के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को *अंतर्गत धारा 457/380/411 आईपीसी* में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त*
=======================
*ऋषभ रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय उदय रस्तोगी निवासी समर हाउस कुलरी मसूरी देहरादून*

*बरामदगी*
==================
*₹चोरी किए गए रुपयों में से 50000 नगद*

*पुलिस टीम*
==≠================≠====
*{1) वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी*
*{2} का. अमित रावत*
*{3} का. चंद्रवीर सिंह*
*{4} का. सुनील कुमार*
*(5)का. प्रदीप गिरी*

You may have missed

Share