=========================================मुख्यमंत्री के देवभूमी को नशा मुक्त करने के संकल्प के चलते उत्तराखंड मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस दिन रात मेहनत कर के इस कारोबार की छोटी मछलीयो को पकड रही थी लेकिन उनसे मिले सुरागो की कडी से कडी जोड़कर चल रही थी जिसका परिणाम आज बसंत विहार थाने की गठित टीम द्वारा *दिनांक 30 अक्टूबर 22* की रात्रि में *श्रीरामपुरम गोविंदगढ़ जाने वाले रास्ते पर दूसरे मोड़ में एक व्यक्ति जो रात्रि में अपने कंधे पर गत्ते की पेटी लाता हुआ दिखाई दिया जो अचानक पुलिस वालों को देखकर घबरा गया उक्त व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा तो अपना *नाम दिलीप मिश्रा बताया* कंधे पर रखी पेटी के संबंध में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा बताया कि मेरी बगल में ही केमिस्ट की दुकान है और इसके अंदर प्रतिबंधित कैप्सूल है जिसे मैं जिसे मैं कैप्सूल का नशा करने वाले युवा एवं छात्रों को महंगे दामों पर बेचता हूं ! मौके पर तत्काल *राजपत्रित अधिकारी श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नरेश पंत* को बुलाया गया एवं आकस्मिक चेकिंग पर *अभियुक्त उपरोक्त से प्रतिबंधित कैप्सूल NRX Dicyclominc Hydrochloride Tramadol Hydrochloride Acetaminophen capsules Spasprox 15840 बरामद* हुए जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर *अंतर्गत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट अभियोग* पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !
*नाम पता अभियुक्त*
=====================
*दिलीप मिश्रा पुत्र स्वर्गीय एसपी मिश्रा निवासी लाइन नंबर 1 सद्भावकुंज पंडितवाड़ी देहरादून उम्र 57 वर्ष*
*बरामदगी*
===============
*प्रतिबंधित कैप्सूल NRX Dicyclominc Hydrochloride Tramadol Hydrochloride Acetaminophen capsules Spasprox 15840*
*पुलिस टीम*
================
*(1) होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून*
*(2) Si.विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरानगर वसंत विहार देहरादून*
*(3) का. अनुज*
*(4) का. गौरव*
*(5) का. अनिल*
*(6) का. अनिल*
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार