August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वर्ल्ड स्पाईन डे पर एसआर इंटरप्राइजेज(सेराजेम) ने निकाला जागरूक रैली, सभी को स्वस्थ्य रहने के बताये गुर।

वर्ल्ड स्पाईन डे के अवसर पर सहस्त्रधारा रोड पर स्थित एस आर इंटरप्राइजेज ( सेराजेम)ने एक रैली निकालकर आम लोगो को अपनी स्पाईन की देखभाल करने के लिए जागरुक किया इस अवसर पर सैंटर इंचार्ज मैडम रुखसार ने बताया कि मानव शरीर मे रीढ की हड्डी ही मुख्य होती है इसी के बीच से पूरे शरीर को संचालित करने के लिए नसों का जाल बना होता है हमारी कुछ गलत आदतो के चलते रीढ की हड्डीयो के बीच मे अगर किसी तरह की खामी आ जाती है तो मरीज की जिन्दगी काफी कठिन दौर से गुजरने लगती है सभी लोग स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य से उनके सैंटर मे रोजाना करीब 200 जागरूक लोग आकर आधुनिक मशीनो से निशुल्क फिजियोथैरेपी कर रीढ की हड्डी से जुडी समस्याओ को दूर करने का प्रयास करते है इस जागरूकता अभियान मे

 

You may have missed

Share