
देहरादून की राजधानी मे वृन्दावन से आये रसिक चित्र विचित्र ने आज श्री भक्तमाल कथा के दूसरे दिन श्री कृष्ण और सुदामा की कथा का संगीतमय वर्णन किया जिसमे हमे तो प्यारी लागे वृन्दावन की गलिया भजन मे हाल मे मौजूद सभी दर्शक उठ कर नाचने को मजबूर हो गये तो साथ ही मेरा दिल खो गया वृन्दावन की गलियो मे भजन को सुनकर मौजूद श्रोताओ की आंखो से झरझर आंसू बहने लगे,इसके बाद जंहा तुम ले चलोगे वही मे चलूंगा जंहा श्याम रख लोगे वंही मे रहूंगा भजन की शानदार प्रस्तुती दी इस सुन्दर कथा का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर मन्नु गंज के द्वारा किया गया इस कथा मे मुख्य रूप से राधा कृष्ण मन्दिर समिति व्यवस्थापक राजेंद्र सभरवाल, मनीष शर्मा, अर्पित बग्गा, कार्तिक जेटली, उज्जवल अग्रवाल, मुकेश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, अमित मेहरा सहित करीब 500 श्रद्धालुओ ने भाग लिया।

More Stories
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी से डीआरएम, मुरादाबाद श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने की शिष्टाचार भेंट, सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल अवसंरचना को नई गति, पूर्ण व प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा
भारत पर्व पर प्रदर्शित होगी “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” की झांकी