December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी नैनीताल के आदेश पर अवैध शराब तस्कर की पुलिस और एसओंजी ने की बड़ी कार्यवाही, करीब एक दर्ज़ेन अवैध शराब की पेटी के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस और sog टीम के हाथ बड़ी सफलता मिली हैvचैकिंग के दौरान दिनांक 08.10.25 को शाम के समय *गन्ना सेंटर से आगे झलक बार के पास नीम करौली प्रॉपर्टीज के पास से एक व्यक्ति नवीन कुमार सिंह को कुल 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।

 

*गिरफ्तारी-*

नवीन कुमार सिंह पुत्र उदय शंकर सिंह निवासी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी

 

*बरामदगी-*

कुल 11 पेटी (66 पव्वे मैकडेवल व्हिस्की ,44 पव्वे 8 pm व्हिस्की , 24 बोतल Budweiser बीयर ,72 केन Budweiser बीयर, 19 हाफ मकडेवल विस्की, 33 पव्वे बकाडी लेमन रम ,37 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की, 12 बोतल कॅप्टन मॉर्गन रम)

 

*गिरफ्तारी टीम*

▪️ उ0नि0 राजेश जोशी ( प्रभारी एस0ओ0जी0)

▪️उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर

▪️ का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (एस0ओ0जी0)

▪️का0अरुण राठौर (एस0ओ0जी0)

▪️का0 अनिल टम्टा चौकी टीपी नगर।

You may have missed

Share