December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने क्रिसमस को लेकर जारी किया ट्रैफिक प्लान,देखे राजधानी और मसूरी मा कहा कहा पर पार्किंग के स्थान किये चिन्हित !

Oplus_16908288

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

देहरादून शहर में क्रिसमस मनाये जाने का स्थान तथा पार्किंग सुविधा मॉल /चर्च का नाम जहां पर क्रिसमस मनाया जायेगा*

*सैन्ट्रियो मॉल-* सेन्ट्रियो मॉल में पार्किंग फुल हो जाने की स्थिति में निम्न स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किंग हेतु व्यवस्था की गयी है

1. NCR प्लाजा नियर पासपोर्ट कार्यालय हाथीबडकला ।

2. बक्शी प्लाजा नियर पासपोर्ट कार्यालय हाथीबडकला ।

 

*पैसेफिक मॉल-* पैसेफिक मॉल तथा राजपुर रोड में कॉप्लैक्स आदि में पार्किंग फुल हो जाने पर नगर निगम द्वारा निम्न स्थानों पर रोड साईड में पेड पार्किंग की व्यवस्था की गयी है –

 

1. स्कॉलर होम से ICICI राजपुर रोड तक सड़क के एक तरफ पार्किंग ।

2. पैसेफिक हिल्स के सामने सड़क के एक तरफ पार्किंग ।

 

3. मॉल ऑफ देहरादून – मॉल ऑफ देहरादून में पार्किंग फुल हो जाने पर मॉल ऑफ देहरादून के निकट मैदान में वाहनों की पार्किंग

की जा सकती है ।

 

नैनी बैकरी / एलोरा – सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक – नैनी बैकरी / एलोरा / CNI चर्च पर पार्किंग फुल हो जाने पर नगर निगम द्वारा निम्न स्थानों पर रोड साईड में पेड पार्किंग की व्यवस्था की गयी है –

 

1. आनन्दम स्वीट शॉप के सामने बहल चौक ।

2. राजपुर रोड पर ओरियन्ट चौक स्थित पंजाब ज्वैलर्स से पार्क व्यू होटल तक सड़क किनारे पार्किंग ।

3. जे0जे0 टावर नियर HDFC बैंक बहल चौक राजपुर रोड के सामने ।

4. सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउण्ड तिब्बती मार्केट के समाने परेड ग्राउण्ड में ।

5. सेंट जोन चर्च नियर दून अस्पताल राजीव गांधी कॉम्पलैक्स नियर तहसील चौक ।

 

*मसूरी में क्रिसमस मनाये जाने का स्थान तथा अतिरिक्त पार्किंग सुविधा*

1- लाईब्रेरी चौक – कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड ।

2- पिक्चर पैलेस (कुलडी) – किंग क्रेग मल्टीस्टोरेज पार्किंग

यातायात पुलिस देहरादून सभी नागरिकों से अपील करती है कि Christmas का उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा Rash Driving न करें । नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

You may have missed

Share