
सहस्त्र धारा रोड पर अवैध गैस रिफ़्लिंग के दौरान हुए ब्लास्ट के बाद आग मे झूलसने के बाद जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर आज जिला पूर्ति कार्यालय की संयुक्त टीम, जिसमें पूर्ति निरीक्षक विजय कैतूरा, शशांक चौधरी, रजत नेगी एवं विजय नैथानी शामिल थे, ने जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस सिलिंडरों के संबंध में छापेमारी करते हुए 14 कांवली रोड
लक्ष्मी काजल जयसवाल पत्नी विपिन जयसवाल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई, जिसमें कुल **09 घरेलू गैस सिलिंडर** (4 बड़े घरेलू सिलिंडर, 5 किलोग्राम का 1 सिलिंडर, 3 किलोग्राम के 3 सिलिंडर, और 2 किलोग्राम का 1 सिलिंडर) ज़ब्त किए गए। जब्त किए गए सिलिंडरों को **दून गैस सर्विस, चकराता रोड** के सुपुर्द कर दिया गया। वही दूसरी और : शास्त्री नगर खाला (समय: सायं 5:10 बजे)
एक अन्य छापेमारी के दौरान, ** जयपाल सिंह (पुत्र मिट्ठ लाल)** के प्रतिष्ठान पर घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में अवैध रीफ़िलिंग करते हुए पकड़ा गया। मौके पर ही अवैध रीफ़िलिंग की सूचना 100 नंबर पर देकर पुलिस को बुलाया गया।

मौके से जब्त सामग्री:
– **1 रीफ़िलिंग किट**
– **1 तराज़ू**
– **4 घरेलू गैस सिलिंडर**
– **3 छोटे गैस सिलिंडर**
उक्त मामले में **थाना वसंत विहार में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने हेतु तहरीर दी गई है ।

More Stories
रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा, चार युवकों की बची जान
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरटीआई में बड़ा खुलासा: हरिद्वार जल संस्थान और पेयजल समिति की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला, सुभाष नगरवासी बने शिकार !