March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थर्टी फर्स्ट एवं न्यू ईयर के मौके पर अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, सुरक्षा हेतु सडको पर उतारा भारी पुलिस बल, एसएसपी प्रहलाद मीणा ने दिया स्पष्ट संदेश.,जश्न की आड़ में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्यवाही,सोशल मीडिया पर भी रहेगी पुलिस की पैनी नज़र।

 

        आगामी *नव वर्ष तथा थर्टी फर्स्ट के जश्न के लिए* सरोवर नगरी पूरी तरह सज चुकी है, तथा पर्यटकों से गुलजार होने लगी है।

 

      *नए साल के जश्न के मद्देनजर एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* ने जिले के *सभी राजपत्रित अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधि0 और कर्म0 को सुरक्षा हेतु तैनात* किया गया है। 

*(सीओ/इंस्पेक्टर– 06, उ0नि0/अ0उ0नि0 –55, हे0का0/ का0–244 होमगार्ड/पीआरडी- 40 कुल- 345 पुलिस बल तथा पीएसी–03 कंपनी, 02 प्लाटून, तथा 1.5 सेक्शन इसके अतिरिक्त फायर टेंडर, हॉक, तथा होमगार्ड, पीआरडी जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।)*

 

   *एसएसपी ने हुड़दंगियों और शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही* की चेतावनी दी है और इसके साथ ही, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 

*सोशल मीडिया पर संवेदनशील गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश* दिए हैं। कहा कि यदि कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाला, आपत्तिजनक या समाज में अशांति फैलाने वाली पोस्ट करता है, तो ऐसे मामलों में तुरंत और प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

 

     *जिले में पुलिस की गश्त और चैकिंग अभियान* को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

      *एसएसपी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए त्वरित निर्णय लेने की निर्देश दिए हैं, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्द्र बना रहे और लोग नए साल का जश्न खुशी और उल्लास के साथ मना सकें।*

       *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* ने अपील की है, नव वर्ष जश्न के लिए नैनीताल में आपका स्वागत है, निडर होकर आएं पुलिस बल आपकी सुरक्षा हेतु तैनात है। पुलिस द्वारा आपका सहयोग किया जाएगा। लेकिन मान मर्यादा का भी ध्यान रखें, जश्न की आड़ में हुड़दंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हुड़दंगियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share