उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेयी के अवसर पर स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में देहली पर फूल चढाकर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को फूलदेयी त्यौहार की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को चॉकलेट दी।
बच्चों ने इस अवसर पर जिलाधिकारी से शहर में यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करनेे का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों से वादा किया कि उनका प्रयास रहेगा, कि जो मांग बच्चों द्वारा की गई है, उन्हे पूर्ण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए फूलदेई त्यौहार के बारे में बताया कि ऋतु परिवर्तन पर बंसत ऋतु के आगमन पर फूलदेयई त्यौहार मनाया जाता है, तथा यह त्यौहार सदभावना एवं मित्रता का भी प्रतीक है, एवं पर्यावरण को संजोकर रखने के लिए प्रेरित करता है। बच्चे इस लोक पर्व में बढचढकर भाग लेते हैं, जिससे समाज में भाईचारा एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए इसका बहुत बड़ा प्रभाव होता है।
फुलदेई लोक पर्व के मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए उपस्थित बच्चों के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के इस महापर्व में जनपद के सभी मतदाताओं से शत् प्रतिशत् मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, स्मार्ट सिटी पीआरओ प्ररेणा ध्यानी, कलेक्टेªट से रमेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,