December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

क्रिसमस-डे के अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद उतरे ज़मीन पर,राजधानी मे घूम घूमकर लिया सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा,थाना क्षेत्रों में चेकिंग और ड्यूटी पाइंटों का किया आकस्मिक निरीक्षण, यातायात सुचारु चलाने वाले पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों की कि हौसला अफजाई !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

आज क्रिसमस-डे के अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सड़क पर उतर कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग/ ड्यूटी पाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण किया एसएसपी ने समस्त पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा ड्यूटी पॉइंटो पर पुलिस को ब्रीफ कर स्वयं मुख्य ड्यूटी प्वाइंटों पर उपस्थित रहकर कर रहे ड्यूटियों के कार्य की हौसला अफजाई की आपको बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा क्रिसमस डे विंटर कार्निवल व न्यू ईयर के दृष्टिगत जनपद देहरादून में अत्यधिक पर्यटकों के आने की संभावना के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को शांति/सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत लगातार गश्त, चैकिंग एवं यातायात व्यवस्था में ड्यूटीरत कर्मियों को ब्रीफ़ करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश देने तथा समय समय पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में आज दिनाँक : 25-12-2025 को क्रिसमस डे के अवसर पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा स्वयं मोर्चा संभालते हुए जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों विभिन्न ड्यूटी पॉइंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पॉइंट पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाते हुए अपनी डयूटी का निर्वहन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

जनपद में क्रिसमस डे, विंटर कार्निवल व न्यू ईयर की सेलिब्रेशन के लिए जनता व पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल का डेप्लॉयमेंट किया गया है। सभी प्वाइंटों पर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों द्वारा नियुक्त पुलिस बल को लगातार ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं, व स्वयं भी लगातार चेकिंग की जा रही है।

*एसएसपी देहरादून द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी अधीनस्थों को यातायात/सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित करने वाले, हुड़दंग करने या अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।*

Share