आज 76वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा एसएसपी देहरादून को पदक से सम्मानित किया साथ ही इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद देहरादून के 6 अन्य पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया *”76 वें गणतंत्र दिवस”* के अवसर पर आज दिनाँक 26/01/2025 को मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री उत्तराखंड की गरिमामय उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* को उनके द्वारा किये गए विशिष्ट कार्यो के लिए *श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक* से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद देहरादून में नियुक्त *म०उ०नि० नाoपुo ज्योति कन्याल* को भी उनके द्वारा किये गए विशिष्ट कार्य के लिए *श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक* से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के निम्न अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट/विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री पदक/ पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति “डिस्क” से सम्मानित किया गया।
1- निरीक्षक नाoपुo कमल कुमार लुन्ठी, *(विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” गोल्ड”)*
2- निरीक्षक ना०पु० प्रदीप कुमार राणा, *(उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक )*
3- उपनिरीक्षक, एमoटीo जगत सिंह बिष्ट, *(सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड”)*
4- निरीक्षक अभिसूचना लक्ष्मण सिंह नेगी *(विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” सिल्वर” )*
5- उप निरीक्षक नाoपुo देवेश कुमार खुगसाल *(विशिष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ” सिल्वर” )*
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त