वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक: 22/06/2025 को जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों/सदिग्ंधों एवं किरायेदारों के सत्यापन हेतु व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में रह रहे 1300 से अधिक बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 56 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 5,60,000/ रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त 32 सदिंग्धों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ/सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 08 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹ 2000 /- का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण