महा शिवरात्रि पर गत वर्षो से मन्दिर श्री राधा कृष्ण मन्नूगंज बनते है कन्या पक्ष व डिस्पेंसरी रोड व्यापारी वर पक्ष द्वारा एक अद्भुद संयोग बनता है जिसमे एक रात पूर्व मेहंदी व शिवरात्रि पर विवाह का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इस बार भी डिस्पेंसरी रोड से शिव अपने भूत प्रेत के साथ भस्म और विभिन्न रंगों से रंगोली खेलते हुए मन्दिर पहुचें
जहाँ सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया गया रीबन काट कर सालियों ने भोले बाबा को मन्दिर परिसर मे प्रवेश दिया उसके बाद मन्दिर मे भजन कीर्तन कर आरती के पश्चात कर्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम मे समिति से व्यवस्थापक राजेंद्र सभरवाल, मनीष शर्मा, अर्पित बग्गा, कार्तिक जेटली, पम्मी, गौरव वधवा, मुकेश शर्मा, व सभी समिति सदस्य और डिस्पेंसरी रोड से अतर सिंह जयसवाल, हैप्पी, हरमीत, गुरबचं सिंह, नीरज, आकाश, परवीन मित्तल आदि थे
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !