July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

श्री राधा कृष्ण मंदिर मन्नुगंज मे महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव विवाह का दिखता है अद्भुद नज़ारा, श्री राधाकृष्ण मंदिर वाले बनते है वधुपक्ष तो डिस्पेंसरी वाले भोले बाबा के बाराती।


महा शिवरात्रि पर गत वर्षो से मन्दिर श्री राधा कृष्ण मन्नूगंज बनते है कन्या पक्ष व डिस्पेंसरी रोड व्यापारी वर पक्ष द्वारा एक अद्भुद संयोग बनता है जिसमे एक रात पूर्व मेहंदी व शिवरात्रि पर विवाह का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इस बार भी डिस्पेंसरी रोड से शिव अपने भूत प्रेत के साथ भस्म और विभिन्न रंगों से रंगोली खेलते हुए मन्दिर पहुचें

जहाँ सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया गया रीबन काट कर सालियों ने भोले बाबा को मन्दिर परिसर मे प्रवेश दिया उसके बाद मन्दिर मे भजन कीर्तन कर आरती के पश्चात कर्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम मे समिति से व्यवस्थापक राजेंद्र सभरवाल, मनीष शर्मा, अर्पित बग्गा, कार्तिक जेटली, पम्मी, गौरव वधवा, मुकेश शर्मा, व सभी समिति सदस्य और डिस्पेंसरी रोड से अतर सिंह जयसवाल, हैप्पी, हरमीत, गुरबचं सिंह, नीरज, आकाश, परवीन मित्तल आदि थे

You may have missed

Share