मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* के विजन को साकार करने तथा जनपद को नशा मुक्त कर नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु *SSP देहरादून* द्वारा दिये गये है सख़्त निर्देश , इसी क्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का विवरण निम्नवत है।
*1- कोतवाली डोईवाला*
*26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ़्तार*
पुलिस द्वारा पुराना सौंग नदी पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान अभियुक्त चपटू के कब्जे से 26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0-01/24 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम चपटू उर्फ रमेश पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त*
चपटू उर्फ रमेश पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, उम्र 29 वर्ष
*2- थाना सहसपुर*
*11.4 ग्राम अवैध हेरोइन तथा 252 ग्राम चरस के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार।*
*प्रथम-* दिनांक 31-12-2023 को चेकिंग के दौरान सभावाला से एक व्यक्ति को *11.4 ग्राम अवैध हेरोइन* के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है !
*नाम पता अभियुक्त*
अकलीम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम ढकी थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
*द्वितीय-* दिनांक 31-12-2023 को चेकिंग के दौरान धर्मावाला से एक व्यक्ति को *252 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है !
*नाम पता अभियुक्त*
हैप्पी पुत्र इमरान निवासी ग्राम कुंज ग्रांट थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष
*3- कोतवाली पटेलनगर*
*120 पव्वे देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
दिनांक 31.12.2023 को लोहियानगर चौक तथा चन्द्रमणी शमशान घाट के सामने से 02 अभियुक्तगणो को 60-60 कुल 120 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया
*नाम पता अभियुक्त*
1-सुमित कुमार उर्फ छबिला पुत्र ओमप्रकाश निवासी ब्रहमपुरी लोहियानगर ,पटेलनगर
2-सजय साहनी पुत्र अर्जुन साहनी निवासी समस्तीपुर बिहार हाल पता-चन्द्रमणी पटेलनगर, देहरादून ।
*4– थाना सेलाकुई*
*96 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 1.1.2024 को सेलाकुई से अभियुक्त आशीष से 96 पव्वे देशी शराब बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
आशीष पुत्र भरोसी लाल निवासी सेलाकुई थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 35 वर्ष
*5- थाना रायवाला*
*65 पव्वे देशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 01.01.2024 को चैकिग के दौरान मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे फाटक के पास 01 अभियुक्त को 65 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
दिनेश पुत्र हिरा लाल निवासी नई बस्ती आहुजा कालोनी हरिपुरकला उम्र-30 वर्ष ।
*6-कोतवाली ऋषिकेश*
*50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 01 जनवरी 2024 को रूशा फार्म से एक अभियुक्त को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
राकेश धीमान पुत्र राजेंद्र धीमान निवासी रूषा फॉर्म गुमानी वाला ऋषिकेश देहरादून
*7– थाना सहसपुर*
*05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 31.12.23 की रात्रि में सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को सभावाला क्षेत्र से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
पाल सिंह पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी ग्राम तितरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार