December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

श्री बद्री-केदार धाम यात्रा के पहले दिन, यात्रा हेतु बनाई गयी व्यवस्थाओं को परखने एसएसपी पौड़ी पहुंचे यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर,चार धाम यात्रा मार्ग पर लगे पुलिस कार्मिकों का हौंसला बढाकर मुस्तैदी व कर्तव्यनिष्ठ होकर ड्यूटी करने हेतु किया प्रेरित।

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

प्रदेश में प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है इसी क्रम में आज श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खुल चुके हैं व श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी 4 मई को खुलने हैं। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन, यातायात को सुचारू और सुगम बनाने हेतु कस्बा श्रीनगर में बनाई गयी यातायात व्यवस्था का स्वंय श्रीनगर में पहुँचकर निरीक्षण किया गया, जिसमें एसएसपी द्वारा कीर्तिनगर पुल से लेकर सिरोबगड़ तक सभी ड्यूटी प्वाइटों,पार्किंग स्थलों,होल्डिंग/हॉल्टिंग एरिया व फोर्स के रूकने का स्थानों को भौतिक रूप से चेक करते हुये पूर्व में दिये गये दिशा निर्देशों को परखने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को और प्रभावी रूप से सुगम बनाने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व अन्य अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही यात्रा मार्ग पर लगे सभी कार्मियों का हौंसला बढाते हुए उन्हें अपनी ड्यूटियों को मुस्तैदी व समर्पित भाव से करने हेतु प्रेरित किया गया। इस यात्रा मार्ग से होकर श्री केदारनाथ धाम,श्री बद्रीनाथ धाम व गोविंदघाट सहित अन्य कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है जिसके कारण इस यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण वहाँ पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जाम की समस्या में कमी लाने हेतु इस मार्ग पर चलने वाले यातायात व्यवस्था के सफल संचालन हेतु कस्बा श्रीनगर में वाहनों को थोड़ी देर रोककर धीरे-धीरे से छोड़ने के साथ ही रोके गये तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने हेतु भी सभी ड्यूटी कार्मिकों को निर्देशित किया गया।

 

इस दौरान एसएसपी द्वारा यात्रियों के लिए बनायी गयी पार्किंग व्यवस्था आवास विकास पार्किंग स्थल,होल्डिंग/हाल्टिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही चार धाम यात्रा के सफल व सकुशल संचालने हेतु श्रीनगर में 01 प्लाटून पैरामिलिट्री फोर्स आवंटित हुई है जिनके लिए श्रीनगर के होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर श्रीकोट में रहने व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया।

 

You may have missed

Share