August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शहीद सुनीत नेगी की पुण्य तिथि पर शहीद प्रतिमा स्थल में एकत्रित हुए विभिन्न अधिकारी व आमजन,शहीद सुनीत नेगी व शहीद इंस्पेक्टर मंगू सिंह वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि,2013 में डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद सुनीत नेगी ने दिया था अपना सर्वोच्च बलिदान !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

शहीद सुनीत नेगी की पुण्य तिथि पर निर्बल निर्धन विधि प्रकोष्ठ द्वारा आज गणेशपुर पुल के समीप स्थित शहीद प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय जनता ने शहीद सुनीत नेगी व शाहिद मंगू सिंह वर्मा के बलिदान को याद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण को अन्य उपस्थितजन से साझा कर उनके प्रतिमाओं पर पुष्प माला अर्पित की गई।

 

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर उनकी वीरता एवं अदम्य साहस को याद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि शहीद सुनीत नेगी व शाहिद मंगू सिंह वर्मा ने उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है जो अन्य जवानो के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है दोनों शहीदों के बलिदान हमेशा उत्तराखण्ड पुलिस याद रखेगी।

 

शहीद इंस्पेक्टर मंगू सिंह वर्मा को थाना गंगनहर में नियुक्ति के दौरान 21 दिसंबर वर्ष 2000 में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हो गए थे शहीद होने के बाद हर वर्ष शहीद सुनीत नेगी की याद में उनकी प्रतिमा पर पुलिस एंव आमजन द्वारा उन्हे याद करते हुए उन्हे पुष्पांजली दी जाती है इस वर्ष इंसपेक्टर मंगू सिंह की प्रतिमा भी उक्त स्थान पर लगाई गई है जिन्हें पुष्पांजली देकर सभी लोगों द्वारा उनके बलिदान को याद किया गया आगे भी दोनों शहीदों को हरिद्वार पुलिस व आमजन द्वारा उनकी पुण्य तिथि पर उनके बलिदान को याद किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर जितेन्द्र मेहरा पुलिस अधीक्षक अपराध, विपिन कुमार एएसपी संचार,,शेखर चन्द्र सुयाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जितेंद्र चौधरी एएसपी /क्षेत्राधिकारी सदर, नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी रूड़की, विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर, आर0के0 सकलानी प्रभारी निरीक्षक गंगनहर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गण एंव शहीद इंस्पेक्टर मंगू सिंह वर्मा शहीद सुनीत नेगी के परिजनों द्वारा दोनों शहीदों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया गया।

You may have missed

Share